---Advertisement---

Sidhi news:लोगो के लिए नहीं काम आई गौशाला,हो गई क्षतिग्रस्त

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : हैडओव्हर के पहले क्षतिग्रस्त हो गई डेम्हा पंचायत की गौशाला,भ्रष्टाचार में कार्यवाही से बचने के लिए फिर लीपापोती का काम।

संवाददाता अभिनय शुक्ला

Sidhi news : सीधी जिले के जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत डेम्हा में करीब 50 लाख कीमत से बनी गौशाला का शुभारंभ होने के पहले ही क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन में सरपंच द्वारा मरम्मत का काम शुरू कराया गया। लेकिन कहीं न कहीं विसंगतियां सामने नहीं जिस बजह से घटिया निर्माण के कारण यह स्थितियां निर्मित हुई हैं। जिसमें सरपंच- सचिव को दोषी माना जा सकता है। पूरे मामले में लापरवाही की जानकारी मिली है।

मालूम हो कि गौशाला का निर्माण कार्य काफी गुणवत्ताविहीन होने के कारण यह हैंडओव्हर होने से पहले ही जगह-जगह से गिरना भी शुरू हो चुकी है। गौशाला के अंदर जिस दीवार में टीन शेड लगाए गए हैं उसकी दीवार हाल ही में हुई तेज बारिश के चलते जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होकर गिरना शुरू हो गई है।

गौशाला की दीवारों में जो प्लास्टर कराया गया है उसमें सीमेंट की मात्रा काफी कम होने के कारण भारी दरारें आ चुकी हैं और प्लास्टर भी जगह-जगह से उखड़ रहे हैं। हैंडओव्हर से पहले ही गौशाला के जर्जर होने की जानकारी जब लोगों को मिली तो वह भी काफी हैरत में पड़ गए।

घटिया निर्माण कार्य की कलई न खुले इसी वजह से मिस्त्री और श्रमिकों को लगाकर अब आनन-फानन में क्षतिग्रस्त | दीवार की ईंटों को निकलवाकर नए सिरे सेलगाया जा रहा है। साथ ही दीवार में जहां प्लास्टर गिर गए हैं वहां प्लास्टर का काम भी कराया जा रहा है। चर्चा के दौरान कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गोपाल गौशाला, ग्राम पंचायत डेम्हा, जनपद पंचायत सीधी जिला सोधी यहां लिखा गया है। मुख्य द्वार पर जो गेट लगाया गया है वह भी काफी कमजोर है।

Sidhi news : ऐसे में यदि कभी यहां अवरुद्ध किए गए गौवंश एक साथ भागने का प्रयास किए तो यहां लगाया गया कमजोरगेट उनको रोंक पाने में भी सक्षम नहीं रहेगा। गौशाला के चारों तरफ जो बाउंड्रीवाल बनाई गई है वह भी काफी कम ऊंचाई की है। लाखों की लागत से यहां काफी घटिया निर्माण कार्य कराय गया है। गौशाला का जब निर्माण कार्य हो रहा था उस दौरान कई ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जताई गई।

फिर भी उसको सुनने का कोई प्रयास नहीं किया गया। जिसके चलते वर्तमान में गौशाला की यह जर्जर हालत लोगों के सामने है। यदि गौशाला का सही तरीके से निर्माण एवं सुधार नहीं होता तो यहां कितने दिन गौवंश रहेंगे इसको लेकर अभी से सवाल खड़े हो रहे हैं और जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। इस संबंध में सरपंच गणेश सिंह से बात करना चाहा तो उन्होने फोन उठाना उचित नहीं समझा।

Sidhi news : सरपंच की लापरवाही से हुआ घटिया निर्माण कार्य

इस मामले में सरपंच डेम्हा गणेश सिंह चौहान जो कि सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष भी हैं यदि वह अपने पंचायत में इस तरह के घटिया निर्माण गौशाला के निर्माण के नाम पर कराए हैं तो यह जायज है कि इससे ज्यादा और व्या भ्रष्टाचार करा सकते है। इसके अलावा निर्माण कार्यों के नाम पर भी उनके द्वारा काफी भ्रष्टाचार कराया गया है। बताया गया है कि यह गौशाला वर्ष 2022 में शुरू हुआ। उस दौरान नींव भरने का काम शुरू हुआ था लेकिन वर्तमान सरपंच गणेश सिंह द्वारा आगे का काम शुरू कराया गया हालात यह रही कि हैंडओव्हर के पहले ही गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment