Sidhi news:तिलई हटवा मे गांव में घुसा मगरमच्छ, सोन घड़ियाल की टीम ने रेस्क्यू कर नदी में छोड़ा

November 2, 2024, 2:10 PM
One Min Read
2 Views
IMG 20241102 140625 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिले के अंतर्गत सोन घड़ियाल अभयारण्य स्थित है। जहां मगरमच्छ और घड़ियालों की संख्या निरंतर बढ़ती हुई नजर आ रही है। दूर-दूर से सैलानी भी मध्य प्रदेश के इस छोटे से इलाके में इनका दीदार करने के लिए आते हैं। ऐसे में संख्या बढ़ाने के साथ ही साथ नदी में विचरण करते समय वे खाने की लालच में रिहायसी इलाकों में भी घुस जाते हैं। जिसकी वजह से लोगों के लिए परेशानी का सबब भी वह बन जाते हैं।

Sidhi news: दरअसल यह पूरा मामला शनिवार का निकाल कर सामने आया है। जहां दोपहर करीब 12 बजे नदी के रास्ते से 5 फीट का मगरमच्छ अचानक रिहायशी इलाके में आ गया। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सबब मगरमच्छ बना रहा। गांव के रहने वाले राधेश्याम कुशवाहा ने इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी। इसके बाद वन विभाग की टीम और सोन घड़ियाल अभ्यारण की टीम को मौके पर भेजा गया। जहां दोनों विभागों की टीम ने संयुक्त रूप से कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सफल रेस्क्यू घड़ियाल का कर लिया गया और उसे सुरक्षित नदी में छोड़ दिया गया है।

Sidhi news:वही इस पूरे मामले को लेकर वन विभाग के वनपाल पंकज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि मगरमच्छ खाने की लालच में रिहायशी इलाके में घुस गया था। लेकिन उसने किसी भी इंसान या अन्य जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचा है और उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है और सोन नदी में छोड़ दिया गया है।

Exit mobile version