Sidhi news:“बे-मौसम बरसात से तबाह फसले,किसानों के बीच पहुँचे विधायक विश्वामित्र पाठक, बोले,संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ, सर्वे के निर्देश जारी”
Sidhi news: जिले के विधानसभा क्षेत्र 78 सिहावल अंतर्गत कई गांवों में बे-मौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी फसलें लगातार हो रही बारिश से पूरी तरह बर्बाद हो गईं, जिसके बाद हालात का जायजा लेने आज शनिवार सुबह करीब 9 बजे सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक अचानक गांवों के दौरे पर पहुंचे। विधायक ने ग्राम लिलवार, दुधमनिया, करकोटा, चितवरिया सहित अन्य गांवों का भ्रमण कर किसानों के खेतों में जाकर नुकसान का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।
भ्रमण के दौरान खेतों में खड़े किसानों से बात करते हुए उन्होंने ढांढस बंधाया कि इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में सरकार और प्रशासन किसानों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा“किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सर्वे के बाद प्रत्येक प्रभावित किसान को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। किसी भी पात्र किसान को राहत राशि से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।”
Sidhi news : विधायक पाठक ने मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक व पटवारियों को निर्देशित किया कि सर्वे का कार्य किसानों की उपस्थिति में किया जाए, ताकि वास्तविक नुकसान का सही आकलन हो सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सर्वे में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने फोन के माध्यम से एसडीएम प्रिया पाठक, राजस्व अधिकारी एवं संबंधित पटवारियों को तत्काल कार्रवाई करते हुए सर्वे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर प्रभावित किसानों को राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
विधायक ने बताया कि बीते कुछ दिनों से किसानों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि फसल कटाई से पहले ही बारिश ने खेतों में खड़ी उपज को खराब कर दिया है। उन्होंने कहा“मैंने गांव-गांव जाकर देखा कि हालात अत्यंत गंभीर हैं। किसानों की मेहनत की पूरी फसल खेत से घर तक नहीं पहुंच पाई और बारिश ने उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया है। ऐसे समय में किसानों को आर्थिक सहायता मिलना अति आवश्यक है।”
ग्रामीणों ने विधायक के मौके पर पहुंचने और त्वरित आश्वासन देने पर आभार जताया तथा उम्मीद जताई कि सरकार जल्द उन्हें राहत प्रदान करेगी।
