---Advertisement---

Sidhi news:सायबर फ्रॉडः दो आवेदकों के वापस कराये गए 5.5 लाख रूपये

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सायबर सेल एवं बहरी पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही

Sidhi news:अधीक्षक की प्राथमिकता में शामिल सायबर ठगी के दो मामलो में पुलिस ने सफलता हासिल की है। सायबर ठगो द्वारा फरियादियों की जीवन भर की जमा पूंजी एक झटके में साफ कर दिया था जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा से की गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राथमिकता से लेते हुए दोनो फरियादियों की साढ़े पांच लाख रूपये की राशि वापस कराई है। बताया गया कि आवेदक बरकत अली पिता अजमत अली निवासी ग्राम कुनझुन कला थाना बहरी के द्वारा थाना बहरी एवं पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में इस आशय का शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि 10 अप्रैल 2023 से 14 जुलाई 2024 तक आवेदक यूनियन बैंक शाखा मयापुर में संचालित बैंक खाते से यूपीआईडी के माध्यम से कुल तीन लाख पचास हजार रूपये फर्जी तरीके से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने खाते में ट्रान्सफर कर लिया गया है।

Sidhi news:जो अपने लडकी की शादी के लिए पैसा रखा था आवेदक की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल साइबर सेल एवं थाना प्रभारी बाहरी को फरियादी के पैसे वापस कराने हेतु निर्देशित किया गया जो थाना बहरी पुलिस द्वारा सायबर सेल के माध्यम से तकनीकी एवं भौतिक दक्षता का उपयोग करते हुए बैंक व अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर 02 टीम गठित कर आगर मालवा व राजकोट गुजरात भेजकर आवेदक के निकाले गये पैसे उसके बैंक खाता में 350000 तीन लाख पचास हजार रूपये वापस जमा कराये गये। कार्रवाई से प्रसन्न होकर आवेदक ने सीधी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया है। वहीं दूसरे आवेदक श्रीपाल साकेत पिता रामदीन साकेत निवासी ग्राम गजरही थाना बहरी के द्वारा थाना बहरी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर इस आशय का शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि 04 सितंबर 2024 को अलग-अलग मोबाइल नंबर के माध्यम से फोन आया और बोला कि तुम्हारे भाई के खाते में पैसा डालना है तो अपना खाता नम्बर बताइयें भाई के खाते में पैसा नहीं जा रहा है आवेदक ज्यादा पढा लिखा व्यक्ति न होने के कारण अपना नम्बर बता दियाए इसके पश्चात आवेदक के खाते से दो बार में 198088 रूपये निकाल लिया गया। आवेदक की शिकायत पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी बाहरी एवं साइबर सेल टीम को निर्देशित किया गया। जिस पर थाना बहरी पुलिस द्वारा सायबर सेल के माध्यम से बैंक व अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर गठित टीम को बिहार रवाना कर आवेदक के निकाले गये पैसे उसके बैंक खाता में 198088 रूपये वापस जमा कराये गये। अपने खोए पैसे वापस पाकर परियादी ने सीधी पुलिस का आभार व्यक्त किया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरी राकेश बैस, प्रआर रामसुन्दर साकेत, आर रजनीश द्विवेदी, राधेश्याम यादव व सायबर सेल से आर प्रदीप मिश्रा, कृष्ण मुरारी द्विवेदी एवं सचिन शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment