---Advertisement---

Sidhi news:स्वस्थ्य रहने के लिए दैनिक नियमितता जरूरीः डॉ. अनूप

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:इन दिनों सीधी की अग्रणी संस्था इन्द्रवती समिति के आयोजकत्व में स्थानीय बैजनाथ सभागार सीधी में 30 दिवसीय निःशुल्क आवासीय प्रस्तुति परक राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला जोरों पर चल रही है जहां देश के पांच राज्यों से आए रंग विद्यार्थियों को नाट्य प्रशिक्षण दिया जारी है। कार्यशाला में नाट्य प्रस्तुति प्रक्रिया के साथ-साथ योग, प्राणायाम एवं शारीरिक व्यायाम, आवाज एवं संभाषण, लोक संगीत एवं रंग संगीत, लोकनृत्य एवं जनजातीय नृत्य, अभिनय एवं आशु अभिनय, नाट्य पाठ एवं विश्लेषण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Sidhi news:कार्यशाला के सातवें दिवस बतौर अतिथिप्रशिक्षक पहुंचे इन्द्रवती नाट्य समिति के संरक्षक डॉ. अनूप मिश्र जिन्होंने देश भर से आए रंग विद्यार्थियों को अभिनेता को रखनेवाली सावधानियों पर बात करते हुए कहा कि सबसे पहले तो अभिनेता को दैनिक नियमितता जरूरी है तभी वह स्वस्थ्य रह पाएगा। साथ ही उन्होंने खान पान, जीवन शैली, शारीरिक एवं मानसिक व्यायाम का तौर तरीका बताया व प्रयोग भी करवाया। इस विशेष प्रशिक्षण को लेकर विद्यार्थियों ने काफी रुचि दिखाया। कार्यशाला में मुंबई से आए विद्यार्थी आशुतोष शुक्ला ने कहा कि सीधी रंगमंच देश के अन्य रंगमंच से भिन्न है। जहां पर कुछ अलग अनुभव मिल रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment