Sidhi news:दलित महिला ने की शिकायत कहा मुझे बंधक बनाकर पीटा

January 14, 2025, 4:50 PM
2 Mins Read
5 Views
IMG 20250114 WA0004 News E 7 Live

Sidhi news:जान से मारने की दी धमकी – दलित पहुंची न्याय हेतु हरिजन थाना सीधी

Sidhi news:जमीनी विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट हुई है ऐसा महिला ने आरोप लगाया है जहां पर महिला ने बताया है कि उसके साथ बंधक बनाकर मारपीट हुई है। इसके बाद उसने हरिजन थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाइ है। 

Sidhi news:दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के अमिलिया थाना अन्तर्गत ग्राम चमरौहा के एक दलित पीड़ित हरिजन परिवार को प्रताड़ित किया गया। मीडिया ने पीड़ित से प्राप्त जानकारी अनुसार लवकुश पाण्डेय पत्नी मालती देवी निवासी चमरौहा का कोई जमीन का प्रकरण न्यायालय में चल रहा है। आरोपी लवकुश पाण्डेय पत्नी मालती देवी वा रामचंद्र पटेल द्वारा पीड़िता के पति को झूठ लालच देकर सीधी लाया गया और आरोपी अपने वकील के माध्यम से पीड़ित से झूठा शपथपत्र न्यायालय में पेश करवाया, जब पीड़िता को मालूम चला कि मुझसे झूठा शपथपत्र बनवाकर मुझसे हस्ताक्षर करवाया गया है, पीड़िता न्यायालय में जाकर सारी सच्चाई बयां की। इसी रंजिश को लेकर लवकुश पाण्डेय पत्नी मालती देवी पीड़िता को अपने घर बुला कर बंधक बनाकर मालती देवी, अर्चना देवी, मीरा देवी और लवकुश पाण्डेय द्वारा मारपीट की गई जिसमें पीड़िता ने गुहार लगाई मौके पर लोग पहुंचकर पीड़िता को आजाद कराया। अब पीड़िता का जीना दुश्वार है, 12.01.2025 पीड़िता अपने लड़की के साथ अमिलिया बाजार गई थी वहां मालती देवी 3-4 लड़को को बुला मारपीट करना चाही किसी तरह से पीड़िता अपनी जान बचा कर भागी।

अब पीड़िता का परिवार डर के साये में हैं, आरोपी काफी सरहंग है कभी भी घटना घटित कर सकता है।

पीड़िता शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है, हरिजन थाना में आवेदन दिया है।

Sidhi news:अब देखना दिलचस्प होगा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी ऐलान किया था दलित महिला के साथ हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन इस गरीब दलित परिवार के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर कितनी कार्यवाही करती है।

Exit mobile version