Sidhi news:पोड़ी के रहने वाले किशोर का बबूल के पेड़ में लटका दिखाई दिया शव 

December 27, 2024, 4:55 PM
One Min Read
2 Views
IMG 20241227 164020 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिले की सेमरिया चौकी अंतर्गत ग्राम पोड़ी के रहने वाले 17 साल के किशोर का फांसी के फंदे से लटका हुआ शव दिखाई दिया है। जिसके बाद घटनाक्रम की जानकारी लोगों ने परिवार जनों को दी।

Sidhi news: दरअसल पूरा मामला आज शुक्रवार का है जहां पर दोपहर करीब 12:30 बजे लोगों ने देखा कि एक किशोर का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। इसके बाद इस घटना की सूचना गांव के अन्य लोगों को दी। जहां पर गांव के लोगों ने पहुंचकर उसकी शिनाख्त रवि पाल उम्र 17 साल के रूप में की। जहां उसके परिवार में पिता गंभीरे पाल को जानकारी लगते ही मौके पर घर वाले पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। 

Sidhi news:मृतक के पिता गंभीरे पाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरा बेटा कल शाम तक ठीक था अचानक उसका सुबह से पता नहीं चल रहा था हमने आसपास बहुत ढूंढा लेकिन उसकी जानकारी नहीं लगी। लेकिन दोपहर के समय लोगों ने बताया कि उसके बेटे का शव बबूल के पेड़ पर लटका हुआ दिखाई दिया है। इसके बाद हम सभी लोग वहां पहुंचे और पुलिस को जानकारी दिए हैं।

Sidhi news: इस पूरे मामले को लेकर चौकी प्रभारी सेमरिया विकास सिंह गहरवार ने जानकारी देते हुए बताया है कि फांसी के फंदे में लटका हुआ शव रवि पाल का है जो 17 साल का था. लोगों की मौजूदगी में हमने शव को नीचे उतारा है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है. साथ ही पूरे मामले की अब जांच की जा रही है

Exit mobile version