Sidhi news:सुनसान सड़क पर जानलेवा हमला,बाइक सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाज़ुक
Sidhi news:ज़िले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब धनपुरी से अपने घर सपनी दुआरी लौट रहे दो बाइक सवार युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने अचानक गोलीबारी कर दी। इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवकों की पहचान मानिक यादव, निवासी ग्राम सपनी दुआरी और उसके साले रजनीश यादव, निवासी ग्राम पड़खुरी नंबर-1 के रूप में हुई है। दोनों बाइक से धनपुरी से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे एक सुनसान और जंगलनुमा रास्ते से गुजर रहे थे, तभी पीछे से एक कार आई और रास्ते में रुक गई। कार से दो अज्ञात व्यक्ति उतरे और बिना किसी चेतावनी के फायरिंग शुरू कर दी।
हमलावरों ने कुल पांच राउंड फायर किए, जिनमें से तीन गोलियां सीधे युवकों की ओर चलाई गईं, जबकि दो मिस फायर हो गईं। घटनास्थल से पुलिस को तीन खोखे भी बरामद हुए हैं। गोली लगने से दोनों युवक मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। घटना के बाद हमलावर कार समेत फरार हो गए।
Sidhi news:घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल संजय गांधी अस्पताल, रीवा भेजा गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और फिलहाल वे बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।
पीड़ितों के रिश्ते के भाई मुन्ना यादव ने बताया कि मानिक और रजनीश का किसी से कोई पूर्व विवाद नहीं था। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर किसने और क्यों इस तरह का जानलेवा हमला किया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं, इस पूरे मामले में जमोड़ी थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना रात करीब 9 बजे मिली थी। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए रीवा भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल सुनसान और जंगल क्षेत्र में होने के कारण वहां कोई सीसीटीवी कैमरा या वाहन की जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस अन्य साक्ष्यों और सर्विलांस के माध्यम से जांच कर रही है। जैसे ही घायलों को होश आएगा, उनके बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
