Sidhi news: तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में दंत एवं मुख स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों एवं उनके अभिभावकों का दंत परीक्षण और ओरल कैंसर स्क्रीनिंग की गई।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. स्वाती सिंह ने युवाओं को तम्बाकू सेवन के गंभीर दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि तम्बाकू उत्पादों का अत्यधिक उपयोग युवाओं में मुख कैंसर (Oral Cancer) के मामलों को बढ़ा रहा है। उन्होंने समय रहते बचाव और नियमित जांच के महत्व पर बल दिया।
Sidhi news:जिला कार्यक्रम प्रबंधक पुष्पेंद्र शुक्ला ने उपस्थित लोगों को तम्बाकू न खाने की शपथ दिलाई और उन्हें COTPA अधिनियम के तहत तम्बाकू नियंत्रण से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही सभी को दंत स्वास्थ्य की नियमित जांच एवं मुंह की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने तम्बाकू सेवन से दूर रहने की शपथ ली और जीवनभर तम्बाकू उत्पादों का त्याग करने का संकल्प लिया।
