---Advertisement---

Sidhi news:शहर में जगह-जगह गंदगी के चलते बढ़ रही हैं बीमारी

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जिम्मेदारों की लापरवाही से नहीं हो पा रही सफाई

Sidhi news:शहर में सडकों पर जगह-जगह गंदगी नजर आती है तो वहीं कई नाली और नाले गंदगी से इस तरह पटे पड़े हैं कि उनके आसपास रहने वालों का बदबू के कारण बुरा हाल है। गंदगी के कारण नगर में ठंड की रफ्तार कम होते ही मच्छरों की भरमार हो रही है जिससे नागरिक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं और जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थिति यह है कि नगर में जगह-जगह खाली प्लाटों पर गंदगी जमा हो रही है। हालात यह है कि भारी गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप ठंड के दिनों में भी नहीं थम रहा है। नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर के मुख्य नालों की हालत इतनी खस्ताहाल है कि गंदगी के कारण लोगों का इनके पास से निकलना दूभर हो गया है। नगर के कई नाले और नालियां नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण गंदगी से इस तरह पटे पड़े हैं कि कई जगह तो इनमें पानी की निकासी तक अवरूद्ध होने लगी है और कई क्षेत्रों में सडकों पर नालियों का गंदा पानी बहता नजर आ जाएगा। जिसके चलते सडकों पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो रहा है और वाहन चालक गंदगी में फिसलकर गिर जाते हैं।

Sidhi news:शहर में अवैध कॉलोनियों की भरमार होने के कारण नगर पालिका परिषद नाली व सडकों का निर्माण सभी जगह नहीं करवा पा रही है। जिसके चलते अवैध कॉलोनियों में बने मकानों से निकलने वाली गंदगी कॉलोनी में पडे खाली प्लॉटों में जमा हो रही है। जिसमें मच्छरों के साथ अन्य जीव जन्तु भी पैदा हो जाते हैं जो घरों में भी घुस जाते हैं। साथ ही कई लोगों द्वारा प्लॉट लेकर कॉलोनियों में छोड़ दिए गए हैं। इन खाली प्लाटों में सालभर गंदा पानी भरा रहता है। जिससे मच्छर पनपते हैं और आसपास के लोगों का बदबू के कारण बुरा हाल रहता है। स्थिति यह है कि जगह-जगह खाली प्लाटों में गंदगी के चलते समूचे मोहल्ले का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। वहीं तरह-तरह की बीमारियां भी गंदगी के चलते फैल रही हैं। गंदगी के आसपास रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। सफाई के लिए लोग शिकायत करते हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment