Sidhi news:कठार में राजस्व भूमि पर अतिक्रमण का विवाद, ग्रामीणों का आरोप, चुनिंदा लोगों पर हुई कार्रवाई, बाकी को दी जा रही छूट!
Sidhi news: सीधी जिले के ग्राम कठार में राजस्व विभाग की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग के कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों के मकान तोड़ दिए, जबकि एक व्यक्ति को विशेष रूप से बचाया गया है। इससे गांव में भेदभावपूर्ण कार्रवाई को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
ग्राम के निवासी बलदेव प्रजापति ने बताया कि गांव में लगभग दस लोगों के मकान वन विभाग द्वारा तोड़ दिए गए, लेकिन शिवप्रसाद सिंह नामक व्यक्ति अब भी उसी भूमि पर निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं। बलदेव का कहना है कि इस मामले की शिकायत पहले भी की गई थी, पिछले महीने की जनसुनवाई में आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब मंगलवार को दोबारा जनसुनवाई में पहुंचकर उन्होंने और अन्य ग्रामीणों ने इस अन्याय के खिलाफ फिर से आवेदन सौंपा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए गरीब परिवारों के मकान गिरा रहा है, जबकि प्रभावशाली व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इससे गांव में न्याय और पारदर्शिता पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
उधर, पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ शैलेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया, “मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।” साथ ही सीईओ ने कहा कि फिलहाल शिवप्रसाद सिंह को निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
