रिपोर्ट-: अनिल शर्मा
Sidhi news:जिले में शनिवार को एनीमिया मुक्त भारत और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय समन्वय एवं उन्मुखीकरण कन्वर्जेन्स बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, शिक्षा सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
Sidhi news: बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नागेंद्र बिहारी दुबे ने प्रस्तुति देते हुए बताया कि 23 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और 26 सितंबर 2025 को मॉप-अप दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान जिले में 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और 20 से 49 वर्ष की गैर-गर्भवती एवं गैर-धात्री महिलाओं को एल्बेंडाजॉल गोली दी जाएगी।
Sidhi news:उन्होंने बताया कि 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली चूरकर, 2 से 3 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली चूरकर तथा 3 से 19 वर्ष के बच्चों व 20 से 49 वर्ष की महिलाओं को पूरी गोली चबाकर पानी के साथ दी जाएगी। यह प्रक्रिया शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की निगरानी में होगी। वहीं मॉप-अप दिवस पर बची हुई दवाएं निर्धारित प्रपत्र सहित एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को सौंपी जाएंगी।
Sidhi news: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बबिता खरे ने कहा कि अभियान को सफल बनाने में महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, पंचायती राज संस्थान, निजी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, मदरसा एसोसिएशन, चाइल्ड केयर संस्थान, एनवाईके, एनसीसी, एनएसएस, स्वच्छ भारत अभियान और नगरीय प्रशासन सहित विभिन्न संगठनों की भूमिका अहम होगी।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि कृमि नाशन गोली का सेवन बच्चों और महिलाओं को अवश्य कराएं, ताकि उन्हें कृमि संक्रमण से बचाया जा सके और स्वस्थ जीवन सुनिश्चित हो सके।
No Comment! Be the first one.