Sidhi news:जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

August 2, 2025, 8:30 PM
2 Mins Read
118 Views
FB IMG 1754146720716 News E 7 Live

Sidhi news:तीन विजेता और तीन उपविजेता टीम को किया गया पुरस्कृत

Sidhi news:सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अंशुमन राज के मार्गदर्शन में प्रदेश के समृद्धिशाली इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक समृद्धि महापुरूषों पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से छात्रों को अवगत कराने तथा पर्यटन के माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय पर्यटन क्विज 2025 का आयोजन स्थानीय टाटा कालेज सीधी में किया गया। जिले के 210 शासकीय एवं निजी हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों ने 630 छात्रों का प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आनलाईन पंजीयन किया था जो कि प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन वाले जिले में सीधी 9वे स्थान पर रहा। इन छात्रों की लिखित परीक्षा आयोजित हुई जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 6 स्कूलों के 18 विद्यार्थी द्वारा मल्टीमीडिया क्विज राउन्ड में सहभागिता की गई।

Sidhi news:मल्टीमीडिया क्विज के 10 राउन्ड – झटपट बोल, सोच समझकर बोल, देख परख कर बोल, तोल मोलकर बोल, क्या सही, क्या गलत, खुल जा सिम सिम, जो बोला वही धुरंधर, अब बताओ तो जाने, पारखी नजर, एम पी में सिनेमा क्विज मास्टर श्रीमती नेहा सिंह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौफाल के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें तीन विजेता टीम काशी उ.मा.वि.अमिलिया, शासकीय सांदीपनि मॉडल स्कूल सिहावल, सूर्या पब्लिक स्कूल अमिलिया और उप विजेता डीकेएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल घोघरा, पीएम श्री स्कूल टिकरी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुम्मा टीमों का चयन किया गया।

विजेता एवं उप विजेता टीम को मेडल, प्रमाण पत्र तथा प्रथम तीन विजेता टीमों को तीन दिन दो रात एवं उपविजेता तीन टीमों को दो दिन एक रात के लिए म.प्र. के किसी भी पर्यटन स्थल का भ्रमण के लिये कूपन देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें आवास, भोजन एवं परिवहन की व्यवस्था पर्यटन विभाग द्वारा की जाती है।

Sidhi news:नोडल अधिकारी डॉ सुजीत कुमार मिश्र द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि श्री पवन कुमार सिंह जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय पर्यटन क्विज का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। श्री गोपाल पनिका, प्रवीण शुक्ला, परसिली रिसार्ट के मैनेजर श्री आर.पी. द्विवेदी, उत्कृष्ट विद्यालय के विजय सिंह चौहान, खुटेली के पुष्पराज सिंह, कृष्ण गिरी, प्रकाश सिंह, केके पटेल, प्रिया शुक्ला, देवेंद्र तिवारी, संजय कुमार सोनी, बालेन्दु शेखर दुबे, बीआरसीसी अंगिरा द्विवेदी, अनिल कुशवाहा, अजय मिश्रा, हेमांगद शुक्ला, प्रदीप सिंह, हरिओम शुक्ल, मॉडल स्कूल सीधी की अर्चना पांडे, राकेश रतन पांडे, मनीष शुक्ल, दिलीप पांडे, का विशेष सहयोग रहा। टाटा कालेज के संचालक इंजी. आर.बी.सिंह के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Exit mobile version