Sidhi news:शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाड़ा में आयोजित हुआ कार्यक्रम
Sidhi news:जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को निःशुल्क सायकल का वितरण किया गया।
Sidhi news:यह कार्यक्रम जनपद क्षेत्र अंर्तगत संचालित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाड़ा में जनपद पंचायत सीधी की स्वक्षता समिति अध्यक्ष श्रीमती जया जीत सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती जया जीत सिंह ने कहा कि छात्रों को निःशुल्क सायकल प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य यह की दूरदराज से विद्यालय आने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो आवागमन के आभाव में उन्हें शिक्षा से वंचित न होना पड़ें। उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामनाएं हैं सभी बच्चे स्कूल में नियमित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बेहतर परिणाम लाए, अपना एवं अपने परिवार का नाम रोशन कर जिले का भी नाम रोशन करें। बता दें कि मंगलवार 07 जनवरी को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाड़ा में कक्षा 6वी शिक्षा सत्र 2024-25 के मेघावी छात्र/ छात्राओं को निःशुक्ल सायकल का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य पंचराज सिंह, पार्वती राजबली सिंह, रीतू पुष्पराज सिंह, नीतू राजेश सिंह, प्रधानाध्यापक सुखधाम सिंह , श्रीमती उर्मिला पटेल, स्वाति द्विवेदी,सतीश सिंह, वीरेन्द्र द्विवेदी, रुद्र प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, रामसुमन द्विवेदी एवं अतिथि शिक्षक सहित छात्र छात्राये तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।