Sidhi news:विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण
Sidhi news:सीधी जिले की नवागत जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज लगातार क्षेत्र के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने आज शनिवार के दिन दोपहर करीब 2 बजे ग्राम केशलार, व घोरबंधा का निरीक्षण किया साथ ही साथ ग्राम चौपाल के माध्यम से लोगों के साथ जमीन पर बैठकर चर्चा की है।
Sidhi news:दरअसल सीधी जिले में पीएम जनमन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर गांव की ओर चलो अभियान के तहत है इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें खुद जिला पंचायत सीईओ मौजूद रहे हैं। बैठक में लोगों को योजनाओं की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज ने बताया कि सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ सभी को लेना चाहिए। ऐसे जो पात्र हितग्राही है वे अपने क्षेत्र के सरपंच सचिव रोजगार सहायक या जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारियों से मिलकर आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल कार्ड योजना साहित्य अन्य योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। अगर कोई भी अधिकारी कर्मचारी इन योजनाओं के बदले में पैसे की मांग करता है तो वह हमसे या अन्य अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं।
Sidhi news:जिला पंचायत सीईओ ने हितग्राहियों के पास जाकर उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की है। इसके अलावा उनके जीव कोपार्जन सहित उनके संस्कृति के बारे में भी चर्चा की है। ग्राम केसलार और अन्य गांव जो इस क्षेत्र में आते हैं वह आदिवासी क्षेत्र के होते हैं। इसलिए उनकी संस्कृति काफी भिन्न होती है। इसके अलावा पीने के पानी की समस्या और अन्य चीजों को लेकर भी जिला पंचायत सीईओ ने आवश्यक निर्देश दिए हैं।
Sidhi news:वही इस पूरे मौके में मुख्य रूप से जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज के साथ जनपद पंचायत सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा, उपयंत्री अमर सिंह,पीसीओ पवन सिंह के साथ सरपंच सचिव और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे हैं।