---Advertisement---

Sidhi news: एक्शन में जिला पंचायत सीईओ,मचा हड़कम्प

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: लगातार किया जा रहा निरीक्षण, गुणवत्ता की खुल रही पोल-निर्माण कार्यों के नाम पर जमकर किया गया है भ्रष्टाचार

संवाददाता अविनय शुक्ला(7723041705)

Sidhi news: जिला पंचायत के तेज तर्रार सीईओ के ताबड़तोड़ निरीक्षण से भ्रष्टाचारियों में अब हड़कम्प मच गया है। कुसमी जनपद के बाद अब सिहावल जनपद के भ्रष्टाचार पर निगाह गई है और यहां 15 वें वित्त में किये गए भ्रष्टाचार पर संबंधितों को नोटिस जारी की गई है। सीईओ के निरीक्षण में पूर्व में कराये गये निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की पोल भी खुलने लगी है। सीईओ की उक्त कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कम्प मचा हुआ है।

जिला पंचायत सीई ओ अंशुमन राज ने जिस दिन से प्रभार ग्रहण किया है उसके बाद से ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करके कराये गए घटिया कार्यों में सख्त रूख दिखा रहे है। अभी विगत दिनो कुसमी जनपद में हुए भ्रष्टाचार पर सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों को नोटिस जारी कर अपने रूख जाहिर कर दिये थे कि अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं है। अभी जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज ने सिहावल जनपद में 15 वें वित्त के तहत सौर ऊर्जा का मामला प्रकाश में आया है जिस पर उन्होने सात ग्राम पंचायतों के सचिवो को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है।

बता दें कि सोलर स्ट्रीट लाइट

Sidhi news: इमरजेंसी के लिए ऐसे स्थानों पर लगाना था जहां प्रकाश की कोई व्यवस्था ना जैसे मंदिर मस्जिद आंगनवाड़ी चौराहा जैसे स्थान पर लगाने के लिए था जिसे लेकर ना तो कोई आदेश पारित हुआ था, ना ही कोई इस प्रकार की सूचना प्राप्त हुईथी जबकि जहां स्ट्रीट लाइट लगाई गई है वह पूरी तरह से गुणवत्ता विहीन है, जहां-जहां जिस पंचायत में इसे लगाया गया है वह दो से तीन दिन तक ही खाली चल पाई है। बता दें कि ग्राम पंचायत चितवरियामें 6.81 लाख, ग्राम पंचायत बड़ागांव में 4.19 लाख, ग्राम पंचायत बमुरी में 6.28 लाख, ग्राम पंचायत तितली में 8.25 लाख, ग्राम पंचायत खड़ाबडा में 5.6 लाख, ग्राम पंचायत घोघरा में 2.96हजार एवं सवैचा में 6.28 लाख की सोलर लाईट नियम विरूद्ध तरीके से क्रय किया गया है।

Sidhi news: इन सचिवों ने किया खेल

सिहावल जनपद के ग्राम पंचायत चितवरिया में सचिव रमेश कुमार पटेल 6.81 लाख ग्राम पंचायत बड़ागांव में सचिव रामसखा विश्वकर्मा 4.19 लाख, ग्राम पंचायत बमुरी में सचिव कमलेश केवट 6.28 लाख, ग्राम पंचायत तितली में सचिव विक्रमादित्य सिंह 8.25 लाख, ग्राम पंचायत खड़ाबडा में सचिव विक्रमादित्य सिंह 5.6 लाख, ग्राम पंचायत घोघरा में सचिव विजय कुमार कुशवाहा 2.96 हजार एवं सवैचा में प्रभारी सचिव अखिलेश्वर पाठक 6.28 लाख की15 वें वित्त प्रभारी का नही उठता है फोन जिला पंचायत में 15 वें वित्त के प्रभारी से जब से कुंवर बहादुर सिंह को प्रभारी बनाया गया है तबसे उनके द्वारा मीडियाकर्मियों का फोन रिसीव नहीं किया जाता है जिसके चलते किसी भी प्रकार की जानकारी नही मिल पाती है। 15 वें वित्त के प्रभारी रहने के पूर्व कुसमी जनपद में इनके द्वारा जमकर खेल किया गया है।

कमीशनबाजी का खेल

Sidhi news: जिले में सोलर लाईट खरीदी में जमकर कमीशनबाजी की गई है। यहां सचिवों द्वारा सोलर लाइट सप्लायरों से सांठ-गांठ करते हुए कहीं 32 परसेंट तो कहीं 35 तो कहीं 40 परसेंट कमीशन का खेल खेला है। यह खेल सिर्फ सिहावल जनपद में ही नहीं अन्य जनपदों में भी 15 वें वित्त की राशि में जमकर खेल हुआ है।

जिला पंचायत सीईओ ने की थी समीक्षा

विगत दिनो जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज ने समीक्षा बैठक की थी जहां सामने आया था कि सिहावल जनपद की कई ग्राम पंचायतों द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिना तकनीकी स्वीकृती/प्रशासकीय स्वीकृती के जारी किये बगैर स्ट्रीट लाईट क्रय करते समय भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया है जो शासन के नियम-निर्देशों के विपरीत है। जिस पर सचिवों का यह कृत्य वित्तीय अनियमित्ता की श्रेणी में आता है। जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने सभी नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है। जबाव संतुष्टिपूर्वक नही होने पर राशि वसूली सहित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment