Sidhi news:जिला पंचायत सदस्य ने छात्रावास पहुंचकर किया भोजन

August 12, 2024, 10:56 AM
One Min Read
7 Views
IMG 20240812 WA0020 News E 7 Live

Sidhi news : छात्रावास पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य ने चखा रुचिकर भोजन, किया वृक्षारोपण।

अभिनव शुक्ला सीधी 

Sidhi news :  आदिवासी छात्रावासो मे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा निःशुल्क शिक्षा के साथ. साथ छात्रावासो में रहने बाले छात्र छात्राओं को रुचिकर भोजन प्रदाय किये जाने की व्यवस्था की गई है। जिसका सुचारू रूप से क्रियान्वयन पालन हो रहा है या नही इसके लिए समस्त जिला एवं खण्ड अधिकारियो कर्मचारियो को निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये है, इसमे शासन का उद्देश्य सिर्फयह है कि आदिवासी छात्र छात्राओ को स्पेशल भोज मिलता रहे।

जिससे छात्र एवं उनके अभिवावक छात्रावासो मे बच्चो को भेजे और उनको अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का माहौल मिल सके। इस उद्देश्य का फॉलोअप करते हुए कुसमी जिला पंचायत सदस्य वर्तमान सीधी जिला कृषि स्थाई समिति की सभापति हीराबाई सिंह आदिवासी विकासखंड कुसमी के मुख्यालय स्थित शासकीय आदिवासी उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास कुसमी में निरीक्षण करने पहुंची और रूचिकर भोजन चखा।

परिषर मे किया वृक्षारोपणः जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह के द्वारा आदिवासी सीनियर छात्रावास परिसर में एक पेड़ मां के नाम के संबंध पर छात्रों को जानकारी देते हुए पौधारोपण किया एवं छात्रों को वृक्षारोपण के महत्व संबंध पर जानकारी दी गयी।

Exit mobile version