Sidhi news:सीधी जिले के जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह ने आज मंगलवार के दिन कुसमी के एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर प्रिया पाठक को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया है। आपको बता दें कि यह पहली महिला एसडीएम होगी जो की कुसमी में उनकी पदस्थापना हुई है। अभी तक कुसमी में किसी भी एसडीएम की पदस्थापना महिला के रूप में नहीं की गई है जिसके बाद क्षेत्र में महिलाओं को काफी मदद मिल सकेगी।
Sidhi news:कुसमी एक आदिवासी क्षेत्र है जहां आदिवासियों की संख्या 90 फ़ीसदी से भी अधिक है। ऐसे में महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन अब एसडीएम प्रिया पाठक के आने की वजह से लोगों की समस्याओं को अब मुक्ति मिल सकेगी। जिसके लिए क्षेत्र वीडियो में तो खुशी है ही वही जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह ने भी आज पहुंचकर उनका स्वागत किया है एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
Sidhi news:जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि क्षेत्र में राजस्व विभाग से संबंधित कई समस्याएं हैं जहां गरीब और आदिवासी वर्ग के लोग कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते हैं। उनके मन में डर रहता है जिसकी वजह से उनके समस्याओं का समाधान नहीं हो पता है. साथ ही आदिवासी वर्ग में कई महिलाएं हैं जिन्हें प्रोत्साहन की जरूरत है आपके आने से क्षेत्र में वह ज़रूरतें पूरी हो जाएगी और लोगों को एक बेहतर विकल्प मिल जाएगा। क्षेत्र की जनता लगातार आपसे अपेक्षाएं और उम्मीदें जाता रही हैं।