Sidhi news:प्रसव में लापरवाही के कारण नवजात के मौत की जनसुनवाई में की थी शिकायत, चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला
Sidhi news:जिले में चिकित्सकों की मनमानी थमने का नाम नही ले रही है। इसी प्रकार चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला सामने आया है जहां पर पीड़ित ने डाक्टर पर धमकी देने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए है जिस पर पीड़ित ने जनसुनवाई में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Sidhi news:शिकायतकर्ता पीड़ित विजय बहादुर साकेत ने जनसुनवाई में दिए आवेदन में बताया है कि 16 नवंबर को प्रार्थी अपने गर्भवती पत्नी सुधा साकेत की जांच कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट आया था तथा महिला चिकित्सक डॉ बबिता खरे को दिखाया तो उन्होंने कहां प्रसव करीब है भर्ती करवा दो, प्रार्थी की पत्नी सुधा साकेत को जनरल वार्ड में भर्ती किया गया तथा वहीं पर सुई, वॉटल लगाया, टेबलेट, सिरप लेने के बाद प्रार्थी पत्नी को दर्द हुआ तो दिन के समय 3 बजे लेवर वार्ड में ले जाया गया तथा उपस्थित नर्स रूपाली गुप्ता व विभा नर्स से कई बार निवेदन किया गया कि प्रार्थी की पत्नी को काफी दर्द हो रहा हैभर्ती कर लिया जाए लेकिन इस बीच न तो प्रार्थी की पत्नी का चेकअप किया गया न भर्ती की गई, प्रार्थी की पत्नी दिन के 3 बजे से 7 बजे तक इधर उधर दर्द से कराहती रही तब रूपाली गुप्ता नर्स ने स्वयं से कहा कि प्रार्थी की पत्नी को देख लो किन्तु रूपाली गुप्ता से प्रार्थी की पत्नी को छुआ तक नहीं। वहीं शाम 8 बजे नर्स रूपाली गुप्ता की शिप्ट समाप्त हुई और प्रीति नर्स आई तोउन्होंने प्रार्थी की पत्नी का नाम रजिस्टर में नाम लिखा, भर्ती की, चेकअप किया और 8-9 बजे शाम को प्रसव हुआ तो बच्चे का जन्म हुआ इस बीच प्रार्थी की पत्नी को काफी रक्त हुआ तथा अकेली नर्स काफी परेशान हुई। वहीं अकेली नर्स प्रसव करने में यहां पर उपस्थित महिलाओं से सहयोग लिया तथा पेट दवाने में मदद चाही जिससे प्रसव के बाद पूर्णरूप से स्वस्थ्य दिख रहे बच्चे की मृत्यु हो गई।
डाक्टर वरुण ने पीड़ित को फोन में दे डाली धमकी
Sidhi news:पीड़ित ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट के डॉ वरूण सिंह द्वारा 4 दिसंबर को प्रार्थी को स्पष्ट धमकी दी गई है कि मेरी 5 हजार शिकायते हैं आज तक मेरा कुछ नहीं हुआ अगर चुरहट में मिलोगे तो देख लेंगे इसका ऑडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है वहीं अगर प्रार्थी के साथ किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है तो चुरहट घटना की शिकायत सीएमएचओ सीधी, एसडीओपी पुलिस चुरहट, कलेक्टर सीधी को दे चुका है किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।