Sidhi news:सीधी जन सुनवाई के लिए आज दोपहर डॉ. अनूप मिश्रा को कलेक्टर चेंबर के बाहर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा। बुलावा में विलंब होने के कारण मामला तूल पकडऩे लगा। लेकिन कुछ समय बाद ही कलेक्टर की ओर से बुलावा आ गया।
Sidhi news:दरअसल एआरटी क्लीनिक व सेरोगेसी क्लीनिक के वर्तमान पंजीयन जारी करने हेतु मिश्रा नर्सिंग होम सीधी के संचालक डॉ. अनूप मिश्रा और डॉ. बीना मिश्रा आज दोपहर कलेक्टर से मुलाकात करने के लिए पहुंचे लेकिन मुलाकात को लेकर अनिश्चितता निर्मित हो गई। जिसके कारण कलेक्टर चेंबर के बाहर सीमेंट की बनी कुर्सी पर उन्हें काफी समय तक बैठना पड़ा। तत्संबंध में डॉ. अनूप मिश्रा का कहना था कि उनके द्वारा 20 दिसंबर 2022 को एआरटी क्लीनिक व सेरोगेसी क्लीनिक हेतु आवेदन किया गया था। जिसकी फीस 2 लाख रुपए साथ में ही जमा कर दिया गया था।
Sidhi news:सभी आवश्यक दस्तावेज भी प्रस्तुत किए जा चुके हैं। निरीक्षण भी किया जा चुका है। किंतु वर्तमान तक पंजीयन जारी नहीं हुआ। 3 वर्ष बीत चुके हैं आज तक तत्संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति सीधी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर की ओर से कोई पत्राचार भी नहीं हुआ। इसी कारण आज उन्हें जन सुनवाई में बैठना पड़ा। बताया गया है कि कलेक्टर से मुलाकात के बाद यह आश्वासन मिला है कि अगली बैठक में पंजीयन जारी हो जाएगा।
