Sidhi news:डॉ. राशि सिंह ने एमबीबीएस में किया टॉप, सांसद ने दी बधाई

April 3, 2025, 3:51 PM
One Min Read
6 Views
enewsmp.com67ed1a69a624eIMG 20250402 WA0003 News E 7 Live

Sidhi news:लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने ज्योत्सना विद्यालय की पूर्व छात्रा डॉक्टर राशि कमल सिंह के एमबीबीएस में टॉप किए जाने पर बधाई दी है। सांसद डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि दिल्ली से वापस आने के पश्चात सीधी की बेटी का अभिनंदन किया जाएगा।

Sidhi news:उल्लेखनीय है कि विंध्य को गौरवान्वित करने वाली डॉक्टर राशि कमल सिंह पीएम श्री संजय गांधी महाविद्यालय में राजनीतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कमलभान सिंह और ज्योत्सना ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट की एमडी डॉक्टर श्वेता सिंह की सुपुत्री हैं। डॉक्टर राशि की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा ज्योत्सना विद्यालय फिर केंद्रीय विद्यालय सीधी और उसके बाद की पढ़ाई कोटा में संपन्न हुई। प्रथम प्रयास में ही डॉक्टर राशि सिंह ने मेडिकल में प्रवेश प्राप्त करके अपनी अद्वितीय प्रतिभा का परिचय दिया था।

Exit mobile version