Sidhi news:करुई खाड़ मे घरेलू विवाद के चलते महिला के सिर पर डंडे से किया हमला,हुई घायल 

December 10, 2024, 2:21 PM
One Min Read
7 Views
IMG 20241210 142002 News E 7 Live

 Sidhi news:सीधी जिले के अंतर्गत ग्राम कराई खाद में घरेलू विवाद के चलते एक महिला के साथ उसके ही देवर और देवरानी ने मारपीट की है। जिसकी वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। जहां महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी ले गए है. जहां गंभीर हालत में महिला का इलाज आज चल रहा है.

 Sidhi news:यह पूरी घटना सीधी जिले के ग्राम करुई खाड़ की है। जहां मंगलवार की सुबह है 11 बजे महिला अपने घर पर कार्य कर रही थी तभी घरेलू विवाद को लेकर उसके देवर मुन्ना विश्वकर्मा और उसकी पत्नी शालू विश्वकर्मा ने अपनी ही बड़ी भाभी राधा विश्वकर्मा के साथ मारपीट की है जहां राधा विश्वकर्मा के सिर पर बड़े से डंडे से वार किया गया जिसके बाद महिला बेहोश हो गई। 

 Sidhi news:परिवार के अन्य लोगों के माध्यम से घायल राधा विश्वकर्मा को इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी ले गए जहां गंभीर हालत में उसका इलाज अभी वर्तमान में चल रहा है।

Sidhi news:वही पूरे मामले को लेकर कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है दोनों पक्षों से लोग घायल हुए थे जहां दोनों पक्षों से काउंटर मामला दर्ज कर लिया गया है. मारपीट सहित गाली गलौज और अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया है वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version