Sidhi news:अतिक्रमण की चपेट मे मड़रिया से पड़रा मार्ग पर वाहनों का चलना हुआ दुश्वार

April 9, 2025, 6:38 PM
One Min Read
6 Views
IMG 20250409 WA0007 1 News E 7 Live

Sidhi news:जिले के नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 21 मे मड़रिया से पड़रा बाईपास को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है जो कि बड़े शिक्षण संस्थानों गणेश स्कूल, कमला कॉलेज, आरटीओ ऑफिस, पड़रा शिव मदिर एवं बड़ी कॉलोनियों को जोड़ता है, जिससे स्कूल मे बच्चों को छोड़ने वाली स्कूल बस एवं स्कूली बच्चे एवं अन्य वाहन उस पर चलते है। साथ ही ऑनलाइन परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी भी उसी मार्ग से होकर गुजरते है किन्तु मड़रिया चौराहे से शिव मंदिर के पहले बसोर बस्ती तक का मार्ग पूर्णतः अतिक्रमण की चपेट मे है।

Sidhi news:मार्ग में कई गति अवरोधक बना दिए गए जिनकी ऊंचाई ज्यादा होने के कारण गाड़ियों का नुकसान होता है एवं मार्ग मे ही सूअर को पकड़ने वाला पिजरा भी रख देते है। साथ ही आये दिन उस मार्ग पर खुले आम मांस काटकर बेचा जाता है जिसका दुष्प्रभाव स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों एवं शिव मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं पर पड़ता है। साथ ही वहा के रहने वाले लोगो द्वारा अपना सामान सड़क मे रख दिया जाता है जिसके कारण भी मार्ग सकरा हो जाता है। मार्ग में अतिक्रमण की शिकायत नगर पालिका सीधी में कई बार की गई किंतु उसका निराकरण नहीं हो पाया साथ ही मार्ग भी कई वर्षो से जर्जर है जिसका निर्माण अभी तक नहीं हो पाया। इस मामले को लेकर स्कूल एवं कॉलेज प्रबंधक द्वारा नगर पालिका सीएमओ एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया जा चुका है। फिर भी कोई पहल नहीं हो पा रही है।

Exit mobile version