---Advertisement---

Sidhi news:सायबर सेल की तत्परता से फरियादी के खाते में वापस आई राशि

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:पुलिस अधीक्षक निर्देश में हुई त्वरित कार्यवाही, राशि आने पर पुलिस का फरियादी ने जताया आभार

Sidhi news:सीधी.डॉ रविंद्र वर्मा पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार सायबर अपराधों की मानिटरिंग की जा रही है एवं लगातार जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे है। जिसको लेकर विगत दिनो एक फरियादी से 5 लाख रूपये की ठगी हुई थी जिसको सायबर सेल के माध्यम से पीड़ित के खाते में राशि वापस आई है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सायबर सेल के प्रदीप मिश्रा ने बताया कि फरियादी विनय सिंह परिहार प्रोपराईटर संजय दाल मिल पनवार सेंगरान सीधी ने समक्ष में उपस्थित होकर इस आशय का आवेदन दिये कि संजय दाल मिल के खाते से चावल क्रय करने हेतु खाटू श्याम नामक मेसर्स के बंधन बैंक खाते में 05 लाख रूपये आरटीजीएस कर दिया। मेरे द्वाराभुगतान करने के 2-3 दिन बाद जब चावल की गाड़ी मेरे परिसर में नही पहुंची तो गाड़ी ड्राईवर से मोबाईल के माध्यम से संपर्क किया तो उसने बताया कि गाड़ी लोड होने के दो-तीन दिन तक बिल देने के नाम पर गाड़ी को रोककर रखा गया तथा पुनः गाड़ी को खाली करा लिया गया।

Sidhi news:मेरे द्वारा खाटूश्याम के संचालक से बात की गई तो उन्होने ट्रांसपोर्टर का विवाद कहकर बरगलाया गया एवं कुछ दिन तक इसी तरह से इधर उधर की बात करके माल नही भेजा गया तथा पैसेवापस कहने की बात किया लेकिन आज दिनांक तक पैसे वापस नही किया एवं बात करना भी बंद कर दिया। आवेदन पत्र की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा सायबर सेल टीम को उक्त आवेदन में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया टीम द्वारा आवेदन पत्र पर तत्काल कार्यवाहीकरते हुये फरियादी से भेजी गयी राशि का ट्रांजेक्शन डिटेल प्राप्त कर संबंधित वॉलेट-पेमेन्ट बैंक नोडल को भेजा जाकर खाते से आहरित राशि को वापस करने व संबंधित खातें को फ्रीज करने का अनुरोध किया गया। संबंधित वॉलेट पेमेन्ट बैंक नोडल द्वारा तत्काल खातें को फ्रीज कराया जाकर आवेदन जाँच हेतु थाना कोतवाली भेजा गया जो दौरान जॉज अनावेदक द्वारा आवेदक के खाते में राशि 05 लाख पुनः भेज दी गयी जो राशि फरियादी के खाते में क्रेडिट हो चुकी है। आवेदक द्वारा पैसे प्राप्त होने के बाद सीधी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा आमजन से अपील की गई है कि वो बिना किसी पुष्टि के किसी के खाते में राशि अंतरित न करे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment