Sidhi news:इंटरसेप्टर वाहन का ड्यूटी अधिकारी कर रहे उपयोग, भगवान भरोसे ट्रैफिक व्यवस्था

December 20, 2024, 11:17 AM
2 Mins Read
2 Views
IMG 20241220 111809 News E 7 Live

Sidhi news:शहर की गलियों मे वाहन चेकिंग के लिए इस्तेमाल हो रहा इंटरसेप्टर

Sidhi news:सडक पर तेज गति से चलने वाले दोपहिया, चारपहिया और लोडिंग वाहनों की गति सीमा मापने और उन पर कार्रवाई करने के लिए इंटरसेप्टर वाहन पुलिस मुख्यालय भोपाल से जिले में भेजा गया था। शुरुआत में इंटरसेप्टर वाहन का उपयोग वाहनों की गति सीमा मापने के लिए किया गया लेकिन बाद में अधिकारी बदले और इंटरसेप्टर बाहन का उपयोग खुद की आवाजाही व शहर की गलियों में लगने वाली वाहन चेकिंग के लिए करने लगे। व वाहनों की गति सीमा: मापने के लिए इंटरसेप्टर वाहन में अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए थे। वर्तमान में जिले की यातायात यात पुलिस के पाम तेज गति से शहर की सडकों पर दौडने वाले वाहनों की गति सीमा मापने और उनको नियंत्रित करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। तेज गति में चलने वाले वाहनों पर नहीं है नियंत्रणः शहर और जिले के देहात क्षेत्रों में चलने वाले लोडिंग और अनलोडिंग व्वाहन बेलगाम गति से दौड रहे हैं। बेलगाम गति से भागने वाले वाहनों को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिसकर्मी पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। यही वजह है कि जिले की सड़कों पर दौड़ने वालेबेलगाम वाहनों की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे है, कई चार लोगों की जान तक गंवानी पड़ती है। इंटरसेप्टर वाहन का उपयोग अगर वाहनों की स्पीड मापने के लिए की जाती तो शायद आज जो बेलगाम वाहन जिले की सड़‌कों पर दौड़ रहे हैं, उनकी गति पर नियंत्रण लग जाता।

बुलेट की आवाज से सहम जाते हैं लोग

Sidhi news:शहर के सभी क्षेत्रों में कुछ बुलेट बाइक चलाने वाले कोहराम मचाया करते हैं। बुलेट के साइलेंसर को मॉडीफाई करवाकर कुछ लोग जान बूझकर तेज आवाज निकलते हैं। शहर की सड़‌कों पर तेज आवाज से जब बुलेट बाइक सवार निकलते हैं तो राह चलते लोग तेज आवाज सुनकर सहम जाते हैं। कई बार तेज आवाज करने वाले बुलेट बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग शहरवासियों द्वारा की गई, लेकिन आज तक ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी है।

नो-एंट्री में निकलते हैं लोडिंग वाहन

Sidhi news:कहने के लिए तो शहर में नो एंट्री लगाई गई है लेकिन कुछ लोडिंग वाहनों के लिए नो एंट्री का कोई मतलब नहीं है। जिन वाहनों से यातायात कर्मियों की सांठगांठ रहती है, उन वाहनों को नो एंट्री में भी शहर के अंदर आने में रोक- टोक नहीं रहती है। वहीं शहर की प्रमुख सड़क सम्राट चौक व कोतवाली रोड पर दिन-रात लोडिंग वाहन और यात्री बसें खड़ी रहती हैं लेकिन उनको भी टच नाहीं किया जाता है। जिस इंटरसेप्टर वाहन में अधिकारी चल रहे है, उसमें वाहनों की स्पीड मापने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे, ताकि वाहन जिस मार्ग से गुजरे, उस मार्ग में बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों की तस्वीर ले। बाद में वाहन चालक के खिलाफ ऑनलाइन चालानी कार्रवाई की जा सके।

Exit mobile version