Sidhi news:सुबह-सुबह गांधी चौराहे पर रेत से लदा ट्रक पलटा, चालक फरार, आधे घंटे में रेत गायब, जांच में जुटी पुलिस
Sidhi news:जिले के व्यस्ततम इलाके गांधी चौराहे के पास मंगलवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार रेत से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। यह हादसा सुबह करीब 6:30 बजे का बताया जा रहा है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई बड़ा जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना कई गंभीर सवाल खड़े कर गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेत से भरा ट्रक बाजार के अंदरूनी रास्ते से होकर गुजर रहा था। गांधी चौराहे के पास पहुंचते ही अचानक चालक ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते ट्रक सड़क पर पलट गया। ट्रक के गिरते ही एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। तो वही दूसरा व्यक्ति घायल है और वह कुछ बोल नहीं पा रहा है अब वह ड्राइवर है या क्लीनर इस बात की जानकारी नहीं है। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। शुरुआती कुछ समय तक स्थिति सामान्य रही और लोग पुलिस के आने का इंतजार करते रहे।
लेकिन जैसे ही भीड़ धीरे-धीरे छंटी, वैसे ही एक और चौंकाने वाला दृश्य सामने आया। ट्रक में लदी रेत को आसपास के कुछ स्थानीय लोगों ने चोरी करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते लोग बाल्टी, बोरी और ठेलियों के जरिए रेत ले जाने लगे। महज आधे घंटे के भीतर ट्रक में भरी पूरी रेत गायब हो गई।
Sidhi news:स्थानीय निवासी निरूपेंद्र सोनी ने बताया कि ट्रक गिरने के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए थे। जब लोगों को लगा कि अब कोई खतरा नहीं है और भीड़ कम हो गई, तभी कुछ लोगों ने रेत चुराना शुरू कर दिया। किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की और थोड़ी ही देर में ट्रक पूरी तरह खाली हो गया।
वहीं इस पूरे मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि गांधी चौराहे के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई, ताकि आवागमन बाधित न हो। उन्होंने बताया कि यह जांच की जा रही है कि ट्रक हादसे का शिकार कैसे हुआ।
