Sidhi news:मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सुधार हेतु दिए गए आवश्यक निर्देश
Sidhi news:सीधी जिले के जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत संचालित “एक बगिया माँ के नाम” अभियान के तहत चल रहे पौधारोपण कार्यों का निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी धनंजय मिश्रा द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत दादर, डांगा एवं खजुरिहा में प्रगतिरत पौधारोपण कार्यों का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित उपयंत्री, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं हितग्राहियों को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा पाई गई कमियों को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए।
Sidhi news : परियोजना के अंतर्गत 100 से अधिक हितग्राहियों के कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनके द्वारा विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी कार्यों को गुणवत्ता एवं समयसीमा के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
