Sidhi news:एकता शुक्ला ने संभाला कुसमी तहसीलदार का पदभार

February 5, 2025, 5:29 PM
One Min Read
6 Views
IMG 20250205 WA0016 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी तहसील मुख्यालय में लंबे समय से नायब तहसीलदार को तहसीलदार का प्रभार सौंपा गया था। प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने और क्षेत्रीय कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से कलेक्टर सीधी द्वारा हाल ही में एकता शुक्ला को कुसमी तहसीलदार के रूप में नियुक्त किया गया।

Sidhi news:मंगलवार को उन्होंने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन प्रारंभ किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात एकता शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनसुविधाओं को प्राथमिकता देना और आम नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसानों, गरीबों और जरूरतमंदों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। स्थानीय नागरिकों और किसानों को उम्मीद है कि नए तहसीलदार की नियुक्ति से क्षेत्र में भूमि संबंधित मामलों, राजस्व प्रशासन एवं अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। ग्रामीणों का मानना है कि इस बदलाव से उन्हें अपनी लंबित समस्याओं से राहत मिलने की संभावना बढ़ी है।

Exit mobile version