Sidhi news : बिजली चोरी और बकायादारों पर बिजली विभाग का शिकंजा, 85 कनेक्शन की जांच,कई उपभोक्ताओं पर कार्रवाई
Sidhi news : रामपुर नैकिन वितरण केंद्र में बिजली चोरी और बकाया वसूली को लेकर बिजली विभाग ने सघन अभियान चलाया। कार्यपालन अभियंता (सं.सं.) सीधी के निर्देश पर बनी विजिलेंस की चार टीमों ने रामपुर नैकिन, रायखोर, मुर्तला, घुघुटा, भीतरी, मढ़ा, कंधवार और गोपालपुर सहित कई गांवों में कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान लगभग 85 कनेक्शनों की चेकिंग की गई, जिनमें 25 उपभोक्ताओं के यहां अनियमितताएं पाई गईं। विभाग की टीम ने मौके पर पंचनामा तैयार कर बिलिंग और वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अभियान के दौरान राजेंद्र पटेल की चक्की, हंसलाल कोल निवासी भीतरी तथा जीतेन्द्र तिवारी के यहां बिजली चोरी के मामले सामने आए, जिनके विरुद्ध विभाग ने कार्रवाई करते हुए वसूली शुरू कर दी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जिन उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया था उनके कनेक्शन काटने और नोटिस जारी करने की प्रक्रिया अपनाई गई है।
सहायक अभियंता चुरहट अच्छेलाल तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि अवैध कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं को वैधानिक कनेक्शन लेने की सलाह दी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नोटिस मिलने के सात दिन के भीतर जवाब नहीं दिया जाता है तो ऐसे उपभोक्ताओं पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। तिवारी ने बकायादार उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे शीघ्र ही अपना बकाया जमा कर नियमित उपभोक्ता की तरह विद्युत का उपयोग करें।
बिजली विभाग का यह अभियान उपभोक्ताओं में हड़कंप मचाने वाला साबित हुआ है। ग्रामीण इलाकों में यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में कनेक्शनों की जांच की गई और बिजली चोरी पकड़ में आई। विभाग का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर रूप से की जाएगी ताकि बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जा सके और बकाया वसूली सुनिश्चित हो।
No Comment! Be the first one.