Sidhi news:“05 से 10 सितम्बर तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति – उपभोक्ता रहें सतर्क”
Sidhi news: अधीक्षण अभियंता (संचा-संधा) म.प्र. पू. क्षे.वि.वि.कं. लिमिटेड सीधी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आर.डी.एस.एस. योजना के अंतर्गत बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और मजबूत एवं सुचारू बनाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 33 के.व्ही. उपकेन्द्र पटपरा से निकलने वाली फीडर पहाड़ी लाइन पर तार बदलने का कार्य किया जाएगा।
इस कार्य के चलते दिनांक 05 सितम्बर 2025 से 10 सितम्बर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य 33 के.व्ही. लाइन को बेहतर और सुरक्षित बनाने हेतु किया जा रहा है ताकि भविष्य में उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति प्राप्त हो सके।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इस दौरान 33 के.व्ही. उपकेन्द्र पटपरा 33 के.व्ही. 30409 फीडर से जुड़ी सभी विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवधि में अपने दैनिक कार्यों की योजना पूर्व में ही बना लें तथा बिजली कटौती के समय अनावश्यक परेशानी से बचने हेतु सतर्क रहें।
बिजली कंपनी ने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा है कि इस अवधि में कुछ असुविधा अवश्य होगी, किंतु यह कार्य दीर्घकालिक हित में किया जा रहा है। कार्य पूरा होने के बाद उपभोक्ताओं को और भी बेहतर व सुचारू आपूर्ति उपलब्ध हो सकेगी।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए सभी तकनीकी दल सक्रिय रहेंगे। यदि मौसम अनुकूल रहा और कोई अन्य तकनीकी बाधा नहीं आई, तो यह कार्य तय कार्यक्रम अनुसार ही पूर्ण किया जाएगा।
No Comment! Be the first one.