Sidhi news:ग्राम पंचायत के जिम्मेदार कर रहे हेराफेरी
Sidhi news:हर आदमी का सपना होता है कि उसका भी एक अपना पक्का मकान हो। सिर छुपाने के लिए पक्की छत हो। ऐसे ही गरीब लाचार आदमी के सपनों को साकार करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा हर पात्र व्यक्ति के पक्का मकान के संकल्प को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से साकार करने का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जिसकी वजह से जिले की ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों के धड़ल्ले से मकान निर्मित हो रहे हैं। लेकिन जनपद पंचायत सिहावल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नकझर खुर्द में ग्राम पंचायत के जिम्मेदार द्वारा प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने की बजाय विध्र डालकर गरीबों को उनके पक्का मकान से वंचित किया जा रहा है। बता दें कि मंगलवार को जन सुनवाई में पहुंचे हितग्राहियों में संभूनाथ पाण्डेय, बालकृष्ण कोल एवं श्यामलाल कोल के द्वारा ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक के विरुद्ध आवेदन देकर मांग की गई है कि उनके आवास का पैसा दूसरे को भुगतान किया गया है। इस तरह ग्राम पंचायत क्षेत्र में रोजगार सहायक द्वारा आवास योजना के तहत हेराफेरी का काम किया जा रहा है। जिससे वास्तविक पात्र हितग्राही को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। बताया गया है कि संभूनाथ पाण्डेय का नाम पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की सूची में दर्ज है।
Sidhi news:उन्हें पीएम आवास योजना का दस्तावेजों के आधार पर लाभ भी मिल चुका है। लेकिन ग्राम पंचायत नकझर खुर्द के सहायक सचिव अशोक कुमार पाण्डेय की मनमानी के चलते उनके आवास की राशि किसी दूसरे के खाते में भेजवा दी गई है। दस्तावेजों के आधार पर संभूनाथ पाण्डेय पीएम आवास के हितग्राही के रूप में दर्ज हैं। जबकि किसी अन्य का बैंक एकाउंट उनका स्वयं का बैंक खाता के रूप में दर्ज कर राशि भेजी गई है।
Sidhi news:ग्राम पंचायत नकझर खुर्द के हितग्राही संभूनाथ पाण्डेय की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच उपरांत यदि शिकायत सत्या पाई जाती है तो वैधानिक कार्यवाही करते हुए राशि वसूली जाएगी।
अंशुमान राज,सीईओ जिला पंचायत सीधी।