Sidhi news:धौहनी। स्थानीय हाई स्कूल के सम्मानित प्राचार्य डी. पी. सिंह को विद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और शिक्षकों ने उनके योगदान को सराहा।
Sidhi news:कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम उपस्थित रहे। उन्होंने प्राचार्य डी. पी. सिंह के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में स्कूल ने शैक्षिक गुणवत्ता, अनुशासन और बुनियादी सुविधाओं में सुधार किया है। उन्होंने कहा कि डी. पी. सिंह जैसे समर्पित शिक्षकों की बदौलत ही शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होती है।
Sidhi news:इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। छात्रों ने उन्हें एक आदर्श शिक्षक और मार्गदर्शक बताया, जिन्होंने हमेशा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य किया। शिक्षकों ने कहा कि सिंह जी का मार्गदर्शन सदैव प्रेरणादायक रहा है और उनकी कमी विद्यालय में महसूस की जाएगी।
Sidhi news:कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डी. पी. सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि वे अपने कार्यकाल को एक सुनहरी याद के रूप में लेकर जा रहे हैं। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ने की सीख दी।
समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ये रहे उपस्थित
Sidhi news:जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिहं सरपंच दुआरी बीईओ रविचन्द दास रणविजय सिहं बीआरसीसी अंगिरा द्विवेदी पूर्व प्राचार्य डा.ए एच अंसारी कुशल सिहं श्रमण मिश्रा रामपाल सिहं राजेश मिश्रा रामबाई सिहं कमलेश तिवारी संजय सिन्हा,राजकुमार सिहं अतिबल सिहं रणविजय सिहं लकपति सिहं राहुल सिहं बैदेही त्रिपाठी शाव बहादुर सिहं वृजलाल सिहं, अजीत सिहं मनोज मिश्रा शिवमूरत चतुर्वेदी पुष्पराज सिहं पृथ्वीराज सिहं सौरभी खरे लीला अहिरवार महिमा कोल गीता पनिका उर्मिला रावत केपीसिहं अमन सेन मुकेश प्रजापाति सुरेन्द्र पनिका भुवन सिहं कुशल सिहं अखिलेश विशकर्मा,गौरव द्विवेदी कमलभान सिहं छोटेलाल साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित होकर विदायी दी है।