Sidhi news:मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक ध्सहायक सचिव महासंघ मझौली ने विभिन्न मांगो को लेकर मझौली जनपद पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पत्र में उल्लेख है की सहायक सचिव पद पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मे जिला संवर्ग किया जाय। ग्राम रोजगार सहायकों की आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु हुई है। उनके परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति एवं 25 लाख की अनुग्रह सहायता राशि दिलाया जाय। शासकीय कर्मचारियों की तरह समस्त संविदा कर्मचारियों को आदेश क्रमांक सी 5-2/2018/1/3/दिनांक 5 जून 2018 एवं आदेश क्रमांक सी/5-2/2018/1/3 दिनांक 22 जुलाई 2023 के अनुसार ग्रेड पे निर्धारण करते हुए १० प्रतिशत वेतनमानए पी एफकटौती, वार्षिक वेतन वृद्धि अनुकम्पा नियुक्ति लागू किया जाय पत्र क्रमांक 14115 दिनांक 10नवम्बर 2009 मे भर्ती मे पूर्णकालीन संविदा मे भर्ती किया गया था 14 वर्षो से समस्त सुविधा से वंचित किया गया है। संविलियन किया जाय।
Sidhi news:ग्राम रोजगार साहयकों को विशेष स्तिथी एवं विवाह की स्थिति मे महिलाओं का जिले के बाहर स्थानांतरण नीति लागू कराया जाय पत्र मे यह भी उल्लेख है की प्रदेश संघठन के आह्वान पर हम सभी आज दिनांक 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक अपनी मांगो को लेकर अवकाश पर रहेंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान रोजगार सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित द्विवेदी, संघ के कनक द्विवेदी, राकेश गुप्ता, चन्द्रमणि विश्वकर्मा, प्रदीप सिंह, खुशबू सिंह, अरुणांचल द्विवेदी, अजय सिंह, सुधाकर सिंह, नीलेश गुप्ता, मयंक मिश्रा, संभू कुशवाहा, मनीष त्रिपाठी, आशीष द्विवेदी, प्रदीप गुप्ता, जीतेन्द्र गुप्ता, प्रदीप तिवारी, पूजा वर्मा, मगलेश्वर शुक्ला, जगन्नाथ विश्वकर्मा, रामसत्य यादव सहित अन्य रोजगार सहायक उपस्थित थे।