---Advertisement---

Sidhi news:स्मार्ट सिटी अंतर्गत सूखा नाला में फिर शुरू हुआ अतिक्रमण

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:शहर के जिस सूखा नाले में अतिक्रमण हटाने के लिए तत्कालीन कलेक्टर अभिषेक सिंह ने कई घरौंधे गिराए थे आज वह स्मार्ट सिटी बनकर एक अलग रूप में शहर के लिए चर्चित बना है। अब उसके बाद फिर से शहर के कुछ लोग सड़क पर ही अतिक्रमण करना शुरू कर दिए हैं।

Sidhi news:देखा जाए तो डीके हॉस्पिटल से लेकर कॉलेज, स्टेडियम सूखा नाला मार्ग तक अतिक्रमण का दौर फिर शुरू हो गया है। जिसें कि डीके हॉस्पिटल के ठीक पीछे एक सज्जन तीन मंजिला घर बनाए हैं लेकिन पूरे रोड़ को भी अतिक्रमण करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Sidhi news:जिसकी तस्वीर खुद बयां कर रही है कि जहां चौपाटी के लिए स्थान निर्धारित किया गया था उसके बाद भी पूरे सड़क पर अतिक्रमण का जाल बिछा दिया गया है। यह एक मामला नहीं है इस तरह के कई मामले अब शुरू हो गए हैं। विभागीय अधिकारी द्वारा इस मामले में कोई पहल न होने के कारण शासन की जमीन पर अवैध अतिक्रमण की होड़ फिर मच गई है। यही वजह है कि लोग अभी भी याद करते हैं कि वह भी कलेक्टर थे अभिषेक सिंह जिन्होने अच्छे-अच्छे अतिक्रमणकारियों का घर गिराया लेकिन आज जो अतिक्रमण करना शुरू कर दिए उनकी बाउंड्री गिराने की हिम्मत कलेक्टर एवं राजस्व अमले को नहीं है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment