Sidhi news:प्रिज्म सीमेंट कंपनी द्वारा सीधी में किया गया अभियंता सम्मेलन

January 20, 2025, 9:47 AM
One Min Read
4 Views
IMG 20250120 094348 News E 7 Live

Sidhi news:विगत दिनों सीधी के अक्षत होटल में प्रिज्म सीमेंट कंपनी द्वारा नए साल 2025 के उपलक्ष्य में इंजीनियर्स मीटिंग का सफल आयोजन किया गया। जिसमें सीधी के सभी प्रतिष्ठित इंजीनियरों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा गीत और भजन के माध्यम से सभी को मंत्र मुग्ध किया गया। प्रिज्म सीमेंट कंपनी के द्वारा इंजीनियरों के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रम के बारे में भी सभी ने अपने अपने अनुभव साझा किए।

Sidhi news:इस कार्यक्रम में प्रिज्म सीमेंट कंपनी के तकनीकि प्रमुख अक्षुण्ण राज ने कंपनी के प्रोफाइल, सीमेंट की गुणवत्ता, प्रिज्म सीमेंट प्लांट, एस्पायर प्रोग्राम और ग्राहकों के लिए प्रिज्म सीमेंट कंपनी के द्वारा दी जाने वाली वैल्यू एडेड सर्विसेज के बारे में भी चर्चा की। कार्यक्रम में सिंगरौली प्रिज्म सीमेंट के शाखा प्रबंधक शत्रुघ्न सिंह और तकनीकि शाखा प्रबंधक शुभम सिंह परिहार ने भी शिरकत की। साथ ही साथ प्रिज्म सीमेंट इंजीनियर अंकित यादव, इंजी. सत्यम मिश्रा और सेल्स अधिकारी रोहित गुप्ता का भी अहम योगदान रहा।

Exit mobile version