संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड्डी में कक्षा 2 से 8 तक के छात्र-छात्राओं की इंग्लिश ओलंपियाड परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस परीक्षा में कुल 514 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने शैक्षणिक ज्ञान और मानसिक कौशल का प्रदर्शन किया।
Sidhi news:परीक्षा में खड्डी संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिससे विद्यालय परिसर में पूरे दिन शैक्षणिक माहौल बना रहा। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए संस्था के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह सहित वरिष्ठ शिक्षक डॉ. बी.डी. शर्मा, अशोक कुमार सिंह, नीरज द्विवेदी, जनशिक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी एवं नरेंद्र प्रसाद पनिका, शिक्षक नरेंद्र सिंह, शिवनारायण जयसवाल तथा सुदामा प्रसाद साकेत विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने परीक्षा की संपूर्ण व्यवस्था को मजबूती प्रदान की।
परीक्षा की सम्पूर्ण मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सुभाष मिश्रा (गोलू) द्वारा बखूबी निभाई गई, जिन्होंने पूरे समय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर विद्यार्थियों को शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया।
Sidhi news:विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा उपरांत सभी छात्र-छात्राओं को स्वादिष्ट भोजन एवं मिष्ठान परोसा गया। भोजन व्यवस्था में विद्यालय के भृत्य महेंद्र कुमार पांडेय, अवधेश केवट तथा अशोक कुमार वैगा का सराहनीय योगदान रहा। इस संपूर्ण व्यवस्था को प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह ने स्वयं मार्गदर्शन प्रदान किया।
विद्यालय परिवार का कहना है कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रतियोगी भावना विकसित होती है तथा वे उच्च स्तर की परीक्षाओं के लिए तैयार होते हैं। इंग्लिश ओलंपियाड का यह सफल आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
