---Advertisement---

Sidhi news:कार्यक्रम निर्धारित होने के बाद भी अंतिम समय में हो जाता है निरस्त,प्रभारी मंत्री भी बैठक में शामिल होने कुछ घंटे के लिए आते हैं सीधी

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:भाजपा प्रदेश सरकार के मंत्रियों की दूरी सीधी से आखिर क्यों बनी है यह चर्चा का विषय बना हुआ है। सीधी के सम्राट चौक पार्किंग स्थल में राष्ट्रसमर्था कार्यक्रम का आयोजन 6 जनवरी को पूर्व निर्धारित था। यह कार्यक्रम मप्र शासन नगरीय निकास एवं आवास विभाग की राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की उपस्थिति में संपन्न होना था। इसका काफी प्रचार-प्रसार भी किया गया लेकिन अंतिम समय में मंत्री जी का कार्यक्रम निरस्त हो गया। संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश एवं विश्वमांगल्य सभा के संयुक्त तथा एम 3 एम फाउंडेशन के तत्वाधान में पुण्य लोक देवी अहिल्याबाई होल्कर के त्रि जन्म शताब्दी समारोह अवसर पर सीधी शहर के सम्राट चौक पार्किंग स्थल में राष्ट्रसमर्था कार्यक्रम का आयोजन 6 जनवरी को अपरान्ह 4:30 बजे से 6:30 बजे तक करने का प्रचार-प्रसार होने से दूर-दूर से लोग पहुंचे लेकिन मंत्री जी के न आने से मायूसी हुई। विश्वमांगल्य सभा द्वारा नाट्य मंचन राष्ट्रसमर्था लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के 300वें जन्म वर्ष के उपलक्ष्य में पूर्णगाथा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण था। मंत्री जी के न आने से बाहर से आए अतिथियों की उपस्थिति में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले कुछ लोगों ने कहा कि अंतिम समय में मंत्री जी के न आने की जानकारी मिली। कुछ लोगों का कहना था कि प्रदेश मंत्रियों का कार्यक्रम सीधी में बनता है तो अंतिम समय तक उनके आगमन को लेकर अनिश्चितता बनी रहती है। जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कुटीर.ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल भी आवश्यक बैठक में शामिल होने के कुछ घंटे के लिए ही ज्यादातर आते हैं । उनका भ्रमण कार्यक्रम भी काफी संक्षिप्त रहता है। ऐसा आभास होता है कि मंत्री जी केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ही आते है। वहीं समीपी सिंगरौली जिले की निवासी होने के कारण सीधी की ओर से ही पंचायत और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह आती.जाती हैं लेकिन सीधी में रुकने से उनकी दूरी बनी रहती है।

तैयारी में प्रशासन की होती है फजीहत

Sidhi news:सीधी में प्रदेश सरकार के मंत्रियों का कार्यक्रम निर्धारित होते ही जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी शिद्दत के साथ तैयारियों में व्यस्त हो जाता है। यहां तक की कई विभागीय कार्यों को रोकने का प्रयास किया जाता है। बाद में अंतिम समय में पता चलता है कि मंत्री जी का सीधी आना निरस्त हो गया है। ऐसे में खंड स्तर तक से ड्यूटी में आने वाला प्रशासनिक अमला भी परेशान होकर लौट जाता है। प्रशासनिक अमले में भी मंत्री जी के आगमन को लेकर अनिश्चितता नजर आती है। फिर भी व्हीव्हीआईपी ड्यूटी करना उनकी खास कार्ययोजना में शामिल रहता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment