Sidhi news:मामला नल जल योजना से जुड़े मझौली के 25 ग्रामों का
Sidhi news:एक तरफ जहां नगर क्षेत्र मझौली सहित दो दर्जन ग्रामों के लिए पर्याप्त पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपए के लागत से मझौली मल्टी विलेज रूरल वाटर सप्लाई स्कीम के तहत परसिली में प्लांट स्थापित किया गया है जिसका संचालन मध्य प्रदेश जल निगम के द्वारा किया जाता है लेकिन अब नल जल योजना भी नाकाफी साबित हो रही है और लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।
दूर की बात तो छोड़िये सप्लाबनी हुई है जिससे साफ जाहिर होता है की करोड़ो खर्च के बाद भी जल निगम सिर्फ कागजो में पानी सप्लाई कर रहा है।
Sidhi news:मीडिया द्वारा जब जल निगम के कार्यालय में जाकर पानी सप्लाई की जानकारी ली गई ती बताया गया कि पानी सप्लाई वर्ष 2021 से चालू है जिसमें 25 ग्राम एवं नगर परिषद क्षेत्र मझौली के कुछ भाग में पानी सप्लाई किया जाता है।ई क्षेत्र से लगे गांवों में भी पानी की सप्लाई की किल्लत जहां लोगों को बराबर पानी मिल रहा है साथ ही बताया गया कि हमारे पास विभागीय फार्मूला निर्धारित किया गया है जिसमें प्रति व्यक्ति 65 लीटर पानी देना है जबकि यहां 75 लीटर के मान से प्रति कनेक्शन में पांच सदस्यों का परिवार माना जाता है जिसमें 375 लीटर पानी प्रति कनेक्शन धारी को दिया जाता है वहीं पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए सभी कनेक्शन में टोंटी भी लगाई गई है।
इन ग्रामों को पानी सप्लाई का दावा
Sidhi news:जल निगम द्वारा परसिली, चमराडोल, बीदारी टोला, बड़काडोल, करमाई, सेमारिहा, दौर, पांड, पोंडी, ताला, बंजारी, बथैला, खंतरा, छुही, मेडरा, टेंकर, जमुआ नंबर 02, नेबूहा, देवरी, बगैहा, खमचौरा, डांगा, बड़वाही, दियाडोल एवं नगर परिषद मझौली में सप्लाई का आंकड़ा बताया है जबकि यहां भी लोग पानी की किल्लत से परेशान है। कमोवेश इसी तरह उपरोक्त व्यवस्था नगर क्षेत्र मझौली की भी बताई जा रही है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि सिर्फ कागजों में ही नल जल योजना के द्वारा पानी की सप्लाई की जा रही है।
इनका कहना है
जमीनी हकीकत बता रहे सरपंच एवं ग्रामीण
Sidhi news:नजदीकी गांव ताल टोला वार्ड क्रमांक 7,8,9 में एक वर्ष से पानी सप्लाई बंद है साथ ही साहू मोहाबा, डोंगरी टोला एवं आदिवासी मोहला वार्ड क्रमांक 2 में पानी सप्लाई की कोई व्यवस्था नहीं है लोग पानी के लिए परेशान है इतना ही नहीं 8-10 मिनट पानी सप्लाई होता है जिस कारण अंतिम छोर के कनेक्शनधारी तक पानी पहुंचता ही नहीं है।
सुषिता राजेंद्र सिंह सरपंच परसिली।
घंटहिया टोला, सेमरिहा हरिजन बस्ती एवं पनिकान मोहाना में पेयजल व्यवस्था नहीं है पानी सप्लाई का समय कम होने से सभी कनेक्शन धारी को पानी नहीं मिल पाता है।
राम शिरोमणि यादव, सरपंच बोदारी टोला।
गांधीग्राम, नौआन टोला, बैगान टोला एवं जोगियान टोला में पानी सप्लाई की व्यवस्था नहीं है।
बृजेश चंद्र तिवारी, सरपंच चमरा डोल।
नगर क्षेत्र मझौली सहित 25 ग्रामों में पानी सप्लाई हो रहा है कुछ कनेक्शन धारी पानी का दुरुपयोग भी कर रहे हैं जिसके लिए सभी कनेक्शन में टोटी लगाई गई थी लेकिन अब टोटी गायब है दोबारा भी हमने लगाया है। छूटे हुए मोहला में पानी सप्लाई के लिए प्रपोजल भेजा गया है स्वीकृत मिलने पर फिर से काम शुरू किया जाएगा।
कृष्णानंद पांडे, प्लांट इंचार्ज मझौली