Sidhi news:वर्तमान में सीधी जिला अंतर्गत शासन द्वारा स्वीकृत रेत समूह सीधी की समस्त खदानों का संचालन बंद है, अर्थात रेत का उत्खनन एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित है।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं खनिज अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिले की किसी भी नदी से रेत का उत्खनन एवं परिवहन पाये जाने पर तथा अन्य जिलों से खनिज रेत का परिवहन कर रहे वाहनों द्वारा अभिवहन पारपत्र में अंकित मात्रा से अधिक खनिज का परिवहन करने पर नियमानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।