Sidhi news:मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल के निर्देशानुसार ट्राइबल टूरिज्म अंतर्गत चयनित ग्राम बकवा के होम स्टे हितग्राहियों को साबरवानी में एक्सपोजर विजिट कराया गया। बता दें कि इन्द्रवती नाट्य समिति सीधी जहां एक तरफ रंगमंच और लोकरंग के विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही है। वहीं दूसरी ओर विंध्य क्षेत्र के विभिन्न पारंपरिक धरोहरों को संजोने और वैश्विक पहचान दिलाने का उत्कृष्ट कार्य भी कर रही है। समिति के विशेष प्रयास से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल ने सीधी जिले के बकवा ग्राम और अनूपपुर जिले के दो ग्राम बीजापुरी व उमर गुहान को ट्राइबल टूरिज्म विलेज के तहत होम स्टे मड हाउस के लिए चयनित किया है, जिसका कार्य तेजी से चल रहा है।
Sidhi news:कार्य सही तरीके से और कम समय में पूर्ण हो सके व अतिथियों का स्वागत व आवभगत अच्छे से हो इसके लिए हितग्राहियों को एक्सपोजर विजिट कराया जाता है। इसी के तहत रोशनी प्रसाद मिश्र के संयोजन में बकवा के सात हितग्राहियों को उनकी पत्नी सहित 14 सदस्यीय दल को साबरवानी जिला छिंदवाड़ा ले जाया गया। जहां पर कमलेश यदुवंशी के स्थानीय संयोजन में उन्हें होम स्टे से संबंधित जानकारी दी गई और अतिथियों के आवभगत का तरीका बताया गया। एक्सपोजर विजिट में जाने वाले हितग्राहियों में कुशल सिंह, लल्लू सिंह, रामनरेश सिंह, संसार सिंह, नन्हें घासी, जगन्नाथ जायसवाल, रामदेव सिंह, गुलाब कली, मुन्नी सिंह, सुनीता सिंह, कौशल्या सिंह, लल्ली घासी, रामबती सिंह, अनीता जायसवाल आदि शामिल थे।