Sidhi news:शैक्षिक भ्रमण यात्रा के अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय सीधी की 40 सदस्यों की छात्र और छात्राओं की टीम विद्यालय के प्राचार्य एसएन त्रिपाठी के नेतृत्व में भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंची। इस यात्रा के दौरान विद्यालय के छात्रों की टीम सबसे पहले बहुती जलप्रपात मऊगंज का भ्रमण किया।
Sidhi news:तत्पश्चात प्रयागराज गंगा स्नान करते हुए भगवान राम की नगरी अयोध्या के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने अन्य ऐतिहासिक मंदिरों जैसे हनुमान गढ़ी, जैन मंदिर दशरथ मंदिर और अन्य ऐतिहासिक स्थलों को देखा। लाखो की भीड़ के बीच छात्र और शिक्षक भगवान राम की प्रतिमा को देखने के लिए लालायित होते दिखे और अंत में जब भगवान राम के दर्शन हुए तो सभी छात्रों और शिक्षकों का मन आनंद से भाव विभोर हो उठा। भगवानरामलला की मूर्ति और मंदिर बहुत ही भव्य दिखा। विदित रहे की उत्कृष्ट विद्यालय सीधी की शैक्षिक भ्रमण का यह तीसरा सोपान है। इसके पहले विद्यालय की टीम ने चित्रकूट में भी यात्रा कर चुकी है। इस यात्रा में छात्रों के अलावा विद्यालय के प्राचार्य एसएन त्रिपाठी, शिक्षक रोहिणी प्रसाद पाठक, राकेश शुक्ला, श्रीमती अमृता सिंह बघेल, श्रीमती नेहा पटेल, श्रीमती शशि गौतम, श्रीमती शैलेश गौतम, अनिल कुशवाहा अन्य साथी शिक्षक और शिक्षिकाएं, विद्यालय छात्र-छात्राओं के साथ यात्रा में शामिल रहे।