Sidhi news:एसआईटी पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

February 3, 2025, 2:42 PM
2 Mins Read
7 Views
IMG 20250203 143840 News E 7 Live

Sidhi news:शहर की प्रतिष्ठित एसआईटी पब्लिक स्कूल सीधी में बारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए भव्य फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के आशीर्वाद से हुई। जिसमें एसआईटी ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल शोभा रेड्डी, प्रशासनिक अधिकारी रावेंद्र पाण्डेय, मैनेजर अभिषेक सिंह, परीक्षा विभाग प्रमुख रजनीश द्विवेदी, इंजीनियरिंग महाविद्यालय के प्राचार्य विष्णुदत्त त्रिपाठी, फार्मेसी कॉलेज प्रमुख सुनील द्विवेदी एवं स्कूल की हेड मिस्ट्रेस नेहा तिवारी तथा स्कूल के हेड गर्ल और हेड बॉय ने दीप प्रज्वलित किया। साइटेशन सेरेमनी में बारहवीं के स्टूडेंट्स को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। हेड गर्ल समृद्धि सिंह और शिवांशी गुप्ता एवं हेड बॉय ओम सिंह बघेल ने अपने स्कूली जीवन के | यादगार पलों को साझा किया, जिससे वातावरण भावुक हो उठा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बारहवीं के स्टूडेंट्स ने गीतों की पैरोडी प्रस्तुत की, जबकि ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने स्कूल लाइफ नामक एकांकी के माध्यम से स्कूली जीवन की रोचक घटनाओं को दर्शाया। कार्यक्रम में बारहवीं के छात्रों की पिछले वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। समारोह के अंत में एसआईटी ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल शोभा रेड्डी ने स्टूडेंट्स को सफलता के मार्ग पर चलने का आशीर्वाद दिया और स्कूल के मूल्यों का पालन करते हुए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। यह फेयरवेल पार्टी विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव रही, जहां उन्होंने अपने शिक्षकों और साथियों के साथ बिताए पलों को संजोने का संकल्प लिया। साथ ही समाज और देश के प्रति अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का संकल्प लिया गया।

Sidhi news:कार्यक्रम में मिस फेयरवेल समृद्धि सिंह बघेल रही, तो मिस्टर फेयरवेल पुष्पेंद्र रहे। साथ ही मिस्टर कॉमेडियन शिवम, मिस्टर राइडर आदर्श, मिस्टर कूल अरमान, मिस ब्यूटी क्वीन शिवांशी, मिस्टर इनोसेंट पंकज, मिस्टर स्टाइलिश पुष्कर, मिस्टर इंटेलिजेंट ओम सिंह एवं प्लेयर ऑफ द ईयर शौर्या रहे। ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर प्रिंसिपल शोभा रेड्डी ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं कार्यक्रम का सफल आयोजन में मुख्य भूमिका में काजल कुदेर अंकित सिंह एवं सभी शिक्षकों का रहा। कार्यक्रम में सभी शिक्षक और विद्यालयीन सभी स्टाफ मौजूद रहे।

Exit mobile version