Sidhi news:सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कलयुगी पिया ने अपनी बेटी को पत्थरों से कुचल कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद उसने इस पूरे घटनाक्रम को अपनी पत्नी को बताया जहां पत्नी ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Sidhi news:दरअसल यह पूरा मामला कल शनिवार शाम का है। जहां दोपहर 3 बजे कोतवाली पुलिस को यह सूचना मिली कि एक पिता ने अपनी बेटी को झाड़ फूंक करने के चक्कर में मौत के घाट उतार दिया है जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और विवेचना शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गीता सिँह गोड़ कुछ दिन से मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आ रही थी अक्सर वह बड़बड़ाती रहती थी और घर छोड़कर भाग जाया करती थी। इसके बाद नाराज पिता सुखपति सिंह गोड़ ने उसे झाड़ फूंक करने के माध्यम से ठीक करने का प्रयास किया। फिर उसके बाद जब वह ठीक नहीं हुई तब उसने चिमटे से उसके शरीर पर कई वार किया। जहां आखिर में जब वह बेटी घर से भागने लगी तो पत्थरों से उसके सिर पर वार किया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। जब यह जानकारी उसकी मां कुसुमकली सिंह को लगी तब उसने कोतवाली थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद थाने मे पदस्थ एसआई आकाश राजपूत मौके पर पहुंचे और मामले की विवेचना के कार्य में शुरू कर दिए हैं।
Sidhi news:वहीं पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले तीन दिनों से गीता सिंह जिसकी उम्र लगभग 15 साल थी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। जिसकी वजह से उसका पिता सुखपति सिँह गोड़ डिप्रेशन में आ गया था। जहां उसके द्वारा इस प्रकार के कदम को उठाया गया है. हमने मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है साथ ही जांच की जा रही है।