Sidhi news : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी वा फरसे, चार लोग हुए गंभीर रूप से घायल
Sidhi news : सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत सिहावल चौकी के व्यवहार खाड का यह मामला निकलकर सामने आया है। जहां जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है जिसमें लाठी डंडे और धारदार हथियार का भी उपयोग किया गया है. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल में भर्ती कर दिया गया है, जहां चारों लोगों का इलाज चल रहा है।
पीड़ित रामनरेश विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैं प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से अपना घर का निर्माण कर रहा था. तभी मेरे ही परिवार के सूरज लाल विश्वकर्मा, धीरेंद्र विश्वकर्मा के साथ अन्य लोग आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव में मेरे परिवार के भी लोग आए तो उनके साथ भी उन्होंने मारपीट की. जहां मैने सिहावल चौकी में जाकर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वही इस पूरे मामले को लेकर चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि मारपीट में सात लोगों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है। जिनमे सूरज लाल विश्वकर्मा,उमाशंकर विश्वकर्मा,दीपक विश्वकर्मा, गीता विश्वकर्मा,ज्योतिषी विश्वकर्मा, सरोज विश्वकर्मा,प्रभा शंकर विश्वकर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
वहीं दूसरे पक्ष ने बताया है कि यह मेरी जमीन थी जहां पर घर बनवाया जा रहा था। मैंने तहसील में भी इसके लिए अर्जी दी है, यहां पटवारी के द्वारा जांच भी की जा रही है मैंने कहा कि अभी यहां पर काम ना करो। जब नाप जोक हो जाएगी उसके बाद आप जमीन में घर बनवा लेना लेकिन उन्होंने नहीं माना। मेरे मना करने के बाद भी मुझे गाली गलौज करने लगे और मुझे भी मारपीट किया, मुझे भी चोटे आई है।
No Comment! Be the first one.