Sidhi news:संचालनालय से जारी हुआ बीईओ का आदेश-सुविधा शुल्क लेकर बनाये जा रहे थे एक-एक माह के लिए बीईओ
Sidhi news:सीधी विकास खंड शिक्षा अधिकारी की कुर्सी के लिए जारी लड़ाई संचालनालय के हस्ताक्षेप के बाद थम गई है। संचालनालय द्वारा आदेश जारी करते हुए एसडी द्विवेदी को बीईओ बना दिया गया है। इस आदेश के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक-एक माह के लिए बीईओ का प्रभार देकर दुकानदारी चलाई जाती रही है। बता दें कि 31 अगस्त को विकासखंड शिक्षा अधिकारी रहे लक्ष्मीकांत शर्मा सेवा निवृत्त हुए।
Sidhi news:सूत्रों की माने तो उसके बाद बीईओ बनने बोली लग गई और उसमें बाजी महेन्द्र शुक्लाप्राचार्य मॉडल स्कूल ने जीत ली और बीईओ बन गए लेकिन उसके अगले ही दिन संचालनालय से भगवानदास कोल की पदस्थापना कर दी गई लेकिन भगवानदास कोल ने बीईओ पद पर ज्वाईन नही किया जिसके बाद फिर से यथावत महेन्द्र शुक्ला प्राचार्य मॉडल स्कूल बने रहे। लेकिन जैसे ही महीने भर का समय बीता उसके बाद डीईओ से ट्यूनिंगमें कमी आई उसके तत्काल बाद डीईओ ने 28 अक्टूबर 2024 को रामकृष्ण तिवारी प्राचार्य हाई स्कूल शरदा को नया आदेश जारी कर बीईओ का प्रभार सौंप दिया गया। डीईओ का यह कृत्य महेन्द्र शुक्ला को नागवार गुजरा वे तत्काल आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट चले गए और हाई कोर्ट के विद्वान न्यायाधीश ने 11 नवंबर को स्थगन दे दिया गया। लेकिन आदेश के बाद भी अभी महेन्द्र शुक्ला को प्रभार नही मिल पाया था। इसी बीच संचालनालय ने नया आदेश जारी करते हुए उपनी प्राचार्य एसडी द्विवेदी को सीधी का बीईओ बना दिया गया है।