Sidhi news:उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने जानकारी देकर बताया है किप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2024-25 योजना के क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी का चयन किया है। म.प्र. शासन द्वारा लिए गए निर्णयानुसार फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 है। फसल बीमा कराने के मात्र 1 दिवस शेष है। उप संचालक कृषि द्वारा किसानों से अनुरोध किया है कि शासन द्वारा बढ़ाए गए समय का लाभ लेते हुए जिस बैंक में आपका किसान क्रेडिट कार्ड बना है वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हल्के की जानकारी संबंधित बैंक में जाकर बताएं।
Sidhi news:अऋणी व डिफाल्टर किसानों से अनुरोध है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही अपने पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक में फार्म जमा कराए ताकि उनकी फसलों का बीमा योजना के तहत हो सके। किसानों से फसल बीमा करने के लिए बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकॉपी, बोवनी का प्रमाण-पत्र संबंधित (पटवारी अथवा पंचायत सचिव से प्राप्त करें) आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी लाने को कहा है।