Sidhi news:आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु शनिवार को छत्रसाल स्टेडियम सीधी में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। रिहर्सल कार्यक्रम कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
Sidhi news :मुख्य समारोह के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार परेड, सलामी, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं अन्य सभी गतिविधियों का क्रमबद्ध अभ्यास कराया गया। रिहर्सल के दौरान परेड दलों ने अनुशासित प्रदर्शन किया, वहीं स्कूली बच्चों एवं विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने अपनी प्रस्तुतियों का प्रभावशाली अभ्यास किया।
Sidhi news:इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमवंशी एवं पुलिस अधीक्षक श्री कोरी ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, दर्शक दीर्घा की व्यवस्था, मंच संचालन, ध्वनि प्रणाली, साफ-सफाई एवं आपातकालीन व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि समारोह का आयोजन गरिमा, अनुशासन एवं समन्वय के साथ किया जाए, ताकि आमजन को एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम देखने को मिल सके।
Sidhi news:रिहर्सल के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास राकेश शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल सहित पुलिस, नगर पालिका, शिक्षा एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
