संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने जिले के ग्राम समदा में तालाब में डूबने से तीन भाई-बहनों की मृत्यु पर उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। विधायक ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं। इस दु:खद दुर्घटना में अपनों के बिछड़ने का दर्द बहुत ही कष्टकारी होता है। उन्होंने दिवंगत पुण्य आत्माओं की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
Sidhi news:इस अवसर पर उन्होंने मृतक बच्चों के पिता मोहनाल प्रजापति को 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि का स्वीकृत पत्र प्रदान किए। उनके साथ उपखण्ड अधिकारी मझौली आरपी त्रिपाठी उपस्थित रहे।