---Advertisement---

Sidhi news:नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर हुई fir दर्ज,जाने मामला

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : झूठे शपथ पत्र मामले में नगर परिषद उपाध्यक्ष फंसे

चुरहट नगर परिषद उपाध्यक्ष की बढ़ी मुश्किलें, न्यायालय के आदेश पर चुरहट थाने में दर्ज हुई एफआईआर

सीधी ब्यूरों

Sidhi news : लंबे समय से नगर परिषद चुरहट अध्यक्ष के खिलाफ बात- बात पर मोर्चा खोलकर रखने वाले उनकी ही पार्टी कांग्रेस से परिषद के उपाध्यक्ष अब उसी नगर परिषद अध्यक्ष के पलटवार के उपरांत खुद कानूनी दांव पेंच में फंस गए हैं न्यायालय के आदेश के उपरांत उनके ऊपर कई धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उनके ऊपर उनका पार्षद पद पर निर्वाचन शून्य का भी पूरी तरह खतरा मंडरा रहा है।

नगर परिषद चुरहट के उपाध्यक्ष अजय पांडे के विरुद्ध अब झूठे शपथ पत्र के माध्यम से नामांकन दाखिल करने का मामला सामने आया है। ऐसे में पार्षद के रूप में निर्वाचित अजय पाण्डेय का निर्वाचन शून्य घोषित हो सकता है। मामले में धाराओं के आधार पर ये तो तय है कि अजय पाण्डेय की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं।

चुरहट थाने में धारा 420 सहित अन्य धारा में दर्ज हुआ मामला

Sidhi news : मालूम हो कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चुरहट के आदेश जावक क्रमांक 193/24 चुरहट दिनांक 5 अक्टूबर 2024 के माध्यम से थाना प्रभारी चुरहट को पत्र परिवाद की छायाप्रति इस आशय से प्राप्त हुआ कि परिवादी मोनिका गुप्ता से प्रस्तुत परिवाद के विरुद्ध अजय पाण्डेय का आवेदन अंतर्गत धारा 156 (3) स्वीकार किया गया एवं थाना चुरहट को आदेशित किया गया कि उक्त संबंध में विधिवत रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए।

जिसके तहत थाने में अजय पाण्डेय पार्षद व उपाध्यक्ष चुरहट के खिलाफ 9 अक्टूबर 24 को धारा 171 (एफ), 171 (जी), 177, 181, 418, 420 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। साथ ही आवेदन के आधार पर अजय पाण्डेय पिता स्व. रामलखन पाण्डेय उम्र 43 वर्ष के

खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज होने सहित मामले को लेकर न्यायालय द्वारा आदेश दिया गया है कि अजय पाण्डेय वार्ड क्रमांक 3 से पार्षद निर्वाचित थे जिन्होने गलत शपथ पत्र देकर नामांकन जारी किया था। ऐसे में उनका निर्वाचन शून्य किया जाए।

न्यायालय के आदेश के बाद बढ़ी मुसीबतें

जो आदेश जारी हुआ उसके तहत नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय मुसीबत में फंस गए हैं। जिस तरह की धाराएं उनके खिलाफ लगी हैं कि उन्होंने अपने नगर परिषद चुनाव में गलत शपथ पत्र पेश किए थे, जिस पर अब उनसे इन तमाम मामलों में जानकारी ली जाएगी और उनका निर्वाचन शून्य हो सकता है। हालांकि इस संबंध में अजय पाण्डेय से जानकारी लेना चाहा गया तो उनका फोन लगातार बंद बता रहा था ।

शिकायत करने वाले ही खुद फंसे मुसीबत में

Sidhi news : जहां तक जानकारी है कि वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद अजय पाण्डेय उपाध्यक्ष बनने के बाद अपनी ही पार्टी कांग्रेस की महिला अध्यक्ष मोनिका गुप्ता के खिलाफ लगातार शिकायत करते आ रहे थे लेकिन अब वो खुद मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। हालात ये हो गए हैं कि उन पर जिस तरह की धाराएं लगी हैं ऐसे में उनका निर्वाचन भी शून्य हो सकता है। हालांकि मामला अभी अग्रिम अदालत तक जाने कोलेकर भी माना जा सकता है लेकिन न्यायालय के फैसले के बाद अजय पाण्डेय का फोन बंद होना समझ से परे माना जा सकता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment