Sidhi news:बिजली के मीटर से लग गई आग जलकर दुकान खाक

August 25, 2024, 7:40 AM
One Min Read
5 Views
20240825 131009 News E 7 Live

Sidhi news : बिजली के मीटर से शार्ट सर्किट से लगी आग, दुकान का सारा सामान जलकर हुआ राख

Sidhi news :  सीधी जिले के हटवा में बिजली के मीटर से शार्ट सर्किट होने की वजह से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे दुकान में अपना विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी किराने की दुकान जलकर राख में तब्दील हो गई।

 

आज रविवार के दिन मेरी जानकारी के अनुसार दिन रात करीब 2 बजे यह आज की घटना निकलकर सामने आई है। जहां दुकानदार मनोज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे जीने का एकमात्र सहारा है दुकान थी इसमें 5 से 7 लाख रुपए का सामान भी रखा हुआ था। यहां शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई और हमारे दुकान का सामान जल गया। जहां मोटर पंप चालू करके हमने सुबह 4 बजे तक में ही बुझा ली थी। जहां दुकानदार का रो-रो कर बुरा हाल है और प्रशासन से अब राहत की मांग कर रहा है।

वहीं पूरे मामले को लेकर कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि दुकानदार के बताने के अनुसार शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. जहां दुकान में सामान का आकलन किया जा रहा है साथ ही साथ किस वजह से आग लगाई गई है इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version